IPL 2025: IPL 2025 से पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। ऐसे में अगले सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है और एक दिग्गज खिलाड़ी ने अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें कि आईपीएल 2025 से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपना नया कोर बनाने में जुटी हुई हैं क्योंकि इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है। ऐसे में सभी टीमों में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं और कई खिलाड़ी अपनी टीम को छोड़कर दूसरी टीम से क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
ऐसे अब SRH के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन ने टीम का साथ छोड़ दिया है और वे हैदराबाद के साथ आईपीएल 2025 में नजर नहीं आने वाले हैं। उन्होंने टीम का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है और we अगले सीजन साथ में नजर नहीं आने वाले हैं। ऐसे में अब हमें आईपीएल 2025 से पहले SRH के कोचिंग स्टॉफ में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
IPL 2025 से पहले डेल स्टेन ने छोड़ा हैदराबाद का साथ
दरअसल, हैदराबाद ने आईपीएल 2021 से पहले ही स्टेन को गेंदबाजी कोच के तौर पर अपने साथ जोड़ था। इसके बाद वे लगातार 2024 तक इस पद पर बने रहे लेकिन अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी से दूरी बना ली है। अब वे हैदराबाद के लिए IPL 2025 में गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाते हुए नजर नहीं आएंगे। स्टेन ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए दी है।
उन्होंने लिखा, "सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले कुछ सालों तक मैंने गेंदबाजी कोच के रूप में कार्य किया है और इसके लिए फ्रेंचाइजी का बहुत-बहुत धन्यवाद। दुर्भाग्य से मैं आईपीएल 2025 के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा। हालांकि, मैं दक्षिण अफ्रीका में SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्नकेप के साथ काम जारी रखूंगा। SA20 में ईस्टर्नकेप ने लगातार दो बार खिताब जीते हैं और अब इसे तीसरी बार सफल बनाने का प्रयास करते हैं।"
IPL 2021 से SRH के साथ जुड़े हुए थे स्टेन
बता दें कि आईपीएल 2021 से ठीक पहले नवंबर में हैदराबाद ने डेल स्टेन को अपना गेंदबाजी कोच बनाया था। हालांकि, पिछले कुछ सालों से टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। तो वहीं आईपीएल 2024 में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन उन्हें खिताबी मुकाबले में कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। SRH के साथ 4 साल तक गेंदबाजी कोच के रूप में कार्य करने वाले स्टेन ने अब इससे इस्तीफा दे दिया है।
READ MORE HERE :
जायदाद के मामले में Ajay Jadeja ने सबसे अमीर क्रिकेटर Virat Kohli को एक ही रात में पीछे छोड़ा
IND vs NZ 1st Test: बारिश के कारण पहले दिन का खेल हुआ रद्द, अब कब शुरू होगा मैच?