Table of Contents
IPL 2025 CSK vs KKR: की धूम पूरे भारत में मची हुई है, बीते दिन खेले गए मैच में IPL इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों 8 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा। यह सीजन सीएसके के लिए अब तक शर्मनाक रहा है सीएसके ने IPL 2025 में अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके की टीम ने अभी तक सिर्फ एक ही मैच अपने नाम किया है और वह टीम का सबसे पहला मुकाबला था जो उन्होंने MI के खिलाफ जीता था, इस मुकाबले के बाद से अब तक सीएसके की टीम ने जीत स्वाद नहीं चखा है। बीती रात हुए मैच CSK बनाम KKR के मैच से पहले प्रोटियाज (South Africa) टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, यह पोस्ट CSK की हार के बाद बहुत ज्यादा वायरल हो गई।
क्या वाकई आउट थे MS Dhoni? DRS में दिखी स्पाइक, लेकिन फिर भी अंपायर ने दिया आउट, मच गया बवाल!
डेल स्टेन ने CSK के किस खिलाड़ी को किया टारगेट?
बीती रात IPL 2025 का 24वां मैच खेला गया, यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू हुआ। इस मैच के शुरू होने से पहले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने ज्यादा कुछ तो नहीं लिखा, लेकिन पोस्ट को देख ऐसा लगा जैसे की स्टेन किसी खिलाड़ी पर निशाना साध रहे हैं।

स्टेन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा " कुछ लोग ऐसे है जिन्हें इस सीजन में नहीं होना चाहिए।" आपको बता दें की अपनी इस पोस्ट में वैसे तो स्टेन ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन कुछ यूजर्स का मानना है की स्टेन अपनी इस पोस्ट में किसी और का नहीं बल्कि CSK के सबसे अनुभवी खिलाड़ी एमएस धोनी की बात कर रहे हैं। इस पोस्ट के वायरल होते ही कई यूजर्स ने इस पे कमेंट भी किए।
There’s some guys that really shouldn’t be at this league.
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) April 10, 2025
CSK टीम हो रही है शर्मसार
अब तक के सीजन को देख सीएसके की हालत IPL 2025 में सबसे खराब दिख रही है, टीम 6 मैच खेली है जिसमें से 5 मैच लगातार हारी है, सीएसके दो अंक के साथ पॉइंट टेबल पर नौवें स्थान पर है, जो की CSK जैसी टीम के लिए शर्मनाक बात है।

टीम में लगातार नई - नई परेशानियां आ रही है कभी ओपनिंग को लेकर सवाल उठाए जाते हैं तो कभी कप्तानी को लेकर , कभी एमएस धोनी को हार का कारण बता दिया जाता है तो कभी उनके हाथ कप्तानी फिर से सौंप दी जाती है, इस साल सीएसके की टीम को उनके खराब डिसीजन के लिए लगातार ट्रोल किया जा रहा है।
READ MORE:-
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।