Danish Kaneria: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले ने देश-विदेश सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई। यह हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते पूरी तरह से खत्म हो गए हैं। भारत सरकार ने इस हमले के बाद कई कड़े कदम उठाये है जिसमे अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद करने जैसा कड़ा रुख शामिल है।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर Danish Kaneria ने शहबाज शरीफ पर लगाया बड़ा आरोप

पहलगाम में हुए हमले के बाद क्रिकेट जगत भी इसकी निंदा कर रहा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया(Danish Kaneria) का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमे वह अपनी सरकार पर सवालों की बौछार कर रहे हैं। दानिश कनेरिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर इस हमले की निंदा नहीं करने पर आरोप लगाया है।

Danish Kaneria

पूर्व क्रिकेटर(Danish Kaneria) ने पोस्ट में लिखते हुए सवाल किया, "अगर पाकिस्तान का पहलगाम आतंकी हमले में कोई हाथ नहीं है, तो शहबाज शरीफ ने अभी तक इसकी निंदा क्यों नहीं की? आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि आप जानते हैं कि सच क्या है? आप आतंकियों को पनाह दे रहे हैं और उन्हें बढ़ावा दे रहे हैं। शर्मनाक!"

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रुख

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए इस हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। हमले के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे, लेकिन जैसे ही यह मामला सामने आया वह अपना दौरा छोड़कर आये और कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक बुलाई। इस बैठक के दौरान 1960 की इंडस वॉटर ट्रीटी को निलंबित कर दिया।

इसके साथ ही साथ अटारी-वाघा बॉर्डर बंद कर दिया और पाकिस्तानी नागरिकों के भारत में आने पर रोक लगा दी। सिर्फ इतना ही नहीं भारत सरकार ने यह भी कहा है कि जल्द से जल्द पाकिस्तान से अपने राजनयिक कर्मचारियों की संख्या कम कर दिया जाए।

Read More:

IPL 2025: संजू सैमसन इस पूरे सीजन से होंगे बाहर? जानें क्या है चोट पर ताजा अपडेट

CSK vs SRH Tickets: कब और कैसे खरीद सकते हैं CSK vs SRH मैच के टिकट? यहां जानिए डिटेल्स

CSK vs SRH: हैदराबाद के लिए करो या मारो जैसा मुकाबला, प्लेइंग 11 में इन बड़े बदलाव के साथ उतरेगी पैट कमिंस की टीम

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।