Danish Kaneria on India Win Against New Zealand: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। भारत की इस जीत के बाद कई देशों के दिग्गज अपनी राय दे रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के दिग्गज विकेटकीपर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने पाकिस्तान और भारतीय टीम को लेकर बयान दिया है। जो अब चर्चा का विषय बन रहा है। उन्होंने भारतीय टीम की तारीफ भी की।
Danish Kaneria ने की टीम इंडिया की तारिफ
दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने आईएएनएस से बात करते हुए भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम के बीच अंतर बताते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास न अच्छे खिलाड़ी हैं, न मजबूत टीम कॉम्बिनेशन और न ही कोई दमदार कप्तान।
कनेरिया ने की पाकिस्तान क्रिकेट की आलोचना
दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट की आलोचना करते हुए कहा कि वहां राजनीति, दोस्ती और रिश्तेदारियों को ज्यादा तवज्जो दी जाती है, जबकि देश के बारे में कम सोचा जाता है। वहीं, भारतीय टीम इसलिए सफल है क्योंकि वे देश के लिए खेलते हैं और भारत को जीत दिलाने की सोच रखते हैं। यही भारत और पाकिस्तान की टीमों में सबसे बड़ा फर्क है।
पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान भी था। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने तीन में से दो मैच गंवाए और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी पाकिस्तान कर रहा था और वह इस टूर्नामेंट के अपने ग्रुप में सबसे आखिरी पोजीशम पर रहा। जिसके कारण पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सका।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।