Danish Kaneria on Shahid Afridi: जम्मू-कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम के पास बैसरन घास के मैदान में 22 अप्रैल को आतंकियों ने अचानक गोलीबारी की थी। इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इनमें से 25 भारतीय नागरिक थे। इस घटना के बाद पाकिस्तान की तरफ से भारत के लिए भड़काऊ बयान आ रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद अब उनकी ही टीम के स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अफरीदी के विवादित बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
शाहिद अफरीदी का विवादित बयान क्या था?
एक वायरल वीडियो में शाहिद अफरीदी को भारतीय सेना का मजाक उड़ाते हुए सुना जा सकता है, जिसमें वह कहते हैं, "आतंकवादियों ने पहलगाम में एक घंटे तक लोगों को मारने का काम जारी रखा, लेकिन भारतीय सेना के 8 लाख सैनिकों में से कोई भी मौके पर नहीं आया। फिर जब सेना आई, तो उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगा दिया।" अफरीदी ने आगे आरोप लगाया कि भारत खुद आतंकवाद को बढ़ावा देता है, अपने ही नागरिकों को मारता है और फिर इसका दोष पाकिस्तान पर डालता है।
Danish Kaneria ने अफरीदी के विवादित बयानों पर दी कड़ी प्रतिक्रिया
दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने सोमवार, 28 अप्रैल को दानिश अफरीदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अफरीदी हमेशा से ही चरमपंथी विचारों से जुड़ा रहा है। मेरी राय में, उसे भारतीय टेलीविजन या देश के भीतर किसी भी मंच पर बोलने का मौका नहीं मिलना चाहिए। इसके अलावा, उसने मुझे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मनाने की कोशिश की और मेरे साथ भोजन करने से इनकार किया, जो मुझे बेहद अपमानजनक लगा।"
He has consistently aligned himself with extremist views. In my opinion, he should not be given a platform on Indian television or within the country. Additionally, he tried to persuade me to convert to Islam and declined to share a meal with me, which I found deeply… https://t.co/gArYTNX1x4
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) April 28, 2025
पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल हुए बैन
भारत में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बैन कर दिए गए। इनमें से कई बड़े मीडिया चैनल थे। इस लिस्ट में कई पाकिस्तानी क्रिकेट यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं। यह कदम 28 अप्रैल को उठाया गया।
Read More Here:
Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।