Table of Contents
Daryl Mitchell: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) पर 14 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाई लगाकर अपने टीम में शामिल किया था। CSK द्वारा इतनी बड़ी बोली देख पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया था। लेकिन चेन्नई को अपनी बोली पर पूरी उम्मीद थी। उन्हें लगता था डेरिल मिशेल टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी करेंगे।
डेरिल मिशेल चेन्नई की उम्मीद पर खड़े नहीं उतर पाएं। पुरे सीजन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएं, जिसके कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। अब वहीं खबर आ रही है कि डेरिल मिशेल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए इस सीजन खेलने वाले है। PSL के लिए खेलना डैरिल मिचेल के लिए कहीं न कहीं मजबूरी नज़र आ रही है।
Daryl Mitchell मात्र इतने पैसों में दिखाएगें प्रदर्शन
PSL में डेरिल मिशेल लाहौर कलंदर्स टीम के तरफ से खेलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेरिल मिशेल बहुत ही कम पैसों में खेलने के लिए राजी हुए है। जी हां पाकिस्तानी रूपये के डेरिल मिशेल 1 करोड़ 72 लाख रूपये में खेलने को राजी हुए है। वहीं इसे भारतीय रूपये में देखे तो PSL में खेलने के लिए करीब 70-80 लाख रुपये के आसपास का कॉन्ट्रैक्ट किया गया है।
चेन्नई ने दिया था कई मौके
डेरिल मिशेल के लिए यह समय बहुत मुश्किल से भरा हुआ है। जहां उन्हें आईपीएल के लिए 14 करोड़ रूपये दिए गए थे वहीं अब सिर्फ 70-80 लाख रुपये में खेलना पड़ रहा है। बता दें, डेरिल मिशेल एक बेहतरीन ऑलराउंडर है। चेन्नई की टीम ने उन्हें कई मौके दिए लेकिन वह अपने बल्ले से न ही कोई बड़ी पारी खेल पाएं और न ही विकेट लेने में सफल रहें।

Daryl Mitchell को अब PSL में लाहौर कलंदर्स के साथ अपनी किस्मत को आजमाने का मौका मिला है। लाहौर को पूरी उम्मीद है कि यह खिलाडी बेहतरीन खेल दिखाएगी। अब देखना यह है कि क्या डैरिल मिचेल आईपीएल की टीमों का अपनी तरफ ध्यान खींच पाने में सफल हो पाते है या नहीं।
IPL में फ्लॉप रहे थे डेरिल मिचेल
अगर Daryl Mitchell की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नही किया था. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 15 मैचों में 27 की खराब औसत और 131 की स्ट्राइक रेट के साथ 351 रन बनाए थे. ऐसे में उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए 2025 में किसी भी टीम ने उनके ऊपर बोली नहीं लगाई और अब वे पीएसएल में खेलते हुए दिखाई देंगें.
Read Morre :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।