आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन कहां होगा? इस संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सामने अब दो शहरों के नाम हैं, जहां ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है। शुरुआत में ऑक्शन के संभावित वेन्यू के तौर पर विएना (ऑस्ट्रिया), सिंगापुर, दुबई और लंदन के नाम चर्चा में थे। लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने सऊदी अरब में मेगा ऑक्शन आयोजित करने का निर्णय ले लिया है। अब BCCI को रियाद और जेद्दा में से किसी एक स्थान का चयन करना होगा।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने कुछ अधिकारियों को पहले ही सऊदी अरब भेज दिया है, जबकि कुछ अधिकारी आज, यानी 21 अक्टूबर को वहां के लिए रवाना होंगे। IPL फ्रेंचाइजी चाहती थीं कि ऑक्शन की प्रक्रिया भारत में ही हो, लेकिन भारत में ऑक्शन का आयोजन संभव नहीं था। अब टीम मालिक इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि BCCI ऑक्शन की तारीख और स्थान की घोषणा कब करेगा, ताकि वे यात्रा संबंधी अपनी तैयारियां कर सकें।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन की संभावित तारीखें
अभी तक कई अटकलें लगाई जा रही थीं कि मेगा ऑक्शन नवंबर में हो सकता है, और अब नए अपडेट के अनुसार भी कुछ ऐसी ही संभावनाएं जताई जा रही हैं। ऑक्शन के लिए 25-26 नवंबर की तारीखों पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, BCCI इन तारीखों पर अंतिम फैसला लेने में थोड़ा संकोच कर सकता है क्योंकि 22 से 26 नवंबर तक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाना है।
चूंकि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज और IPL 2025 मेगा ऑक्शन के प्रसारण अधिकार एक ही कंपनी के पास हैं, ऐसे में ऑक्शन और टेस्ट मैच के एक ही समय पर होने से ब्रॉडकास्टर को नुकसान हो सकता है। यदि 25-26 नवंबर की तारीखों को मंजूरी मिलती है, तो संभव है कि नीलामी की प्रक्रिया शाम के समय आयोजित की जाए।
READ MORE HERE:
"उन्होंने आज तो...." Virat Kohli को लेकर ये क्या कह दिया रचिन रविंद्र ने, जानिए पूरा मामला
AUSW vs SAW: साउथ अफ्रीका ने सेमी-फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास, फाइनल में बनाई जगह