इस बार उदघाटन मैच में गुजरात टाइटन्स की टीम के खेल को देखकर ऐसा लगा कि जैसे उन्होने वहीं से आईपीएल 2023 की शुरुआत की है, जहां उन्होंने पिछली साल इस टूर्नामेंट को खत्म किया था। बावजूद इसके कि उनके स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर शुरुआती मैच के लिए टीम के साथ नहीं जुड़ सके थे।
इसके अलावा मिलर की जगह आए न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन भी इंजर्ड होने के चलते बिना बल्लेबाजी के ही पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। जिस कारण से उनकी चिंताएं बढ़ती नजर आईं। लेकिन अब उनके लिए एक अच्छी खबर आई है, उनके स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर अब उनके साथ जुड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें- छक्का लगाकर MS Dhoni ने पूरे किए 5 हजार रन, तोड़ डाला रोहित-विराट का महा रिकॉर्ड
मिलर जुड़े टीम के साथ
अब डेविड मिलर गुजरात टाइटन्स के साथ फिर से जुड़ गए हैं। दरअसल वो अपनी राष्ट्रीय टीम साउथ अफ्रीका की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में व्यस्त होने के कारण गुजरात टाइटन्स के साथ टूर्नामेंट शुरू होने से पहले नहीं जुड़ सके थे।
अब वो उस सीरीज समाप्त होने के बाद अब आईपीएल में खेलने के लिए भारत पहुंच चुके हैं। इसकी जानकारी खुद गुजरात टाइटन्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर उनकी पिक शेयर करते हुए दी।
ये भी पढ़ें- केकेआर को लगा बड़ा झटका, पूरे सीजन से बाहर हुए Shakib Al Hasan
महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं मिलर
डेविड मिलर जिन्हें दुनियाभर में किलर मिलर के नाम से भी जाना जाता है। गुजरात टाइटन्स के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले साल गुजरात को चैंपियन बनाने में उनकी भी अहम भूमिका रही थी। जिस अपेक्षा के साथ उन्हें टीम का हिस्सा बनाया गया था, उस पर वो पूरी तरह खरे उतरे।
लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए प्रसिद्ध मिलर का हालांकि उससे पहला 2021 का सीजन कुछ खास नहीं रहा था, इसीलिए उनकी टीम पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था। गुजरात टाइटन्स ने उनके टेलेंट को देखते हुए उन पर भरोसा जताया, और ऑक्शन में उन्हें खरीद लिया।
ये भी पढ़ें- आज Rishabh Pant के साथ मैदान पर उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, GT की होगी हवा टाइट
पिछले सीजन में मिलर का प्रदर्शन
2012 में अपना आईपीएल करियर शुरू करने वाले डेविड मिलर ने पिछले सीजन में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए अपनी गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने 16 मैचों की 16 पारियों में 94 रन नाबाद के सर्वोच्च स्कोर के साथ कुल 481 रन बनाए थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.7 का रहा था। विलियमसन के इंजर्ड होकर बाहर होने के बाद गुजरात को उनकी बहुत जरूरत थी।