भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दुसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने पहले मुकाबलें में शानदार प्रदर्शन के बाद सभी को निराश किया है। इस मुकाबले दौरान 35 वर्षीय डेविड मिलर ने एक शानदार कैच पकड़ा है।
उन्होंने इस मुकाबले में सुपरमैन की तरह डाईव लगाकर तिलक वर्मा को आउट कर दिया जहाँ उनके कैच की विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और उनके कैच की काफी तारीफ हो रही है। उनके कारण भारतीय टीम को तिलक वर्मा का बड़ा विकेट गवाना पड़ा और भारत के ऊपर काफी दबाव आ गाया था।
David Miller ने पकड़ा अद्भुत कैच
भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मुकाबलें में तिलक वर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे। इस मुकाबले का आठवां ओवर एडिन मार्करम डाल रहे थे। उनके इस ओवर की आखरी गेंद को तिलक वर्मा ने इनसाइड आउट निकल कर कवर की ओड़ हवा में शॉट मारा।
उन्होंने काफी अच्छे से गेंद को मारा था और बल्ले की बेहतरीन आवाज़ आई थी। इसी दौरान डेविड मिलर कवर क्षेत्र में मौजूद थे जिन्होंने काफी ज्यादा रिएक्ट करते हुए अपनी दाई ओड़ छलांग लगाकार एक हाथ से इस बेहतरीन कैच को लपक लिया। तिलक वर्मा ने इस मुकाबलें में 20 गेंदों में 20 रन बनाए थे जहाँ उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 1 चौका और 1 छक्का लगाया था।
Superman ❌
— JioCinema (@JioCinema) November 10, 2024
Super-Miller ✅
A stunner of a catch sends Tilak Varma back to the pavilion 😳
Catch LIVE action from the 2nd #SAvIND T20I 🙌🏻, only on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex 👈#JioCinemaSports pic.twitter.com/C0P8VNpx10
भारतीय बल्लेबाज़ रहे फ्लॉप
साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मुकाबलें में टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करना का फैसला लिया था जहाँ इस बार उनका फैसला सही साबित हुआ। साउथ अफ्रीका लगातार विकेट चलाते हुए चली गई और भारत की तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ रन नहीं बना पाया। भारतीय टीम पहली पारी में अपने 20 ओवर में मात्र 124 रन बना पाई है। हार्दिक पांड्या भारत के सर्वाधिक स्कोरर थे जिन्होंने 39 रन बनाए लेकिन 45 गेंदों में।
READ MORE HERE :