David Warner Cameo in Robinhood Telugu Movie: डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने क्रिकेटरों में से एक थे। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खूब नाम कमाया है। वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तुरंत बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी किसी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब वॉर्नर भारतीय सिनेमा में एंट्री कर रहे हैं। जिसका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।

किस फिल्म में डेब्यू कर रहे हैं David Warner?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) तेलुगू फिल्म रॉबिनहुड (Robinhood) से भारतीय सिनेमा डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वॉर्नर कैमियो करेंगे। आपको बता दें कि रॉबिनहुड में तेलुगू सिनेमा के स्टार नितिन कुमार रेड्डी (Nithin Kumar Reddy), एक्ट्रेस श्रीलीला (Sreeleela) और दयानंद रेड्डी (Dayanand Reddy) मुख्य भूमिका में हैं। रॉबिनहुड का फर्स्ट लुक रिलीज होने के बाद यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

'Robinhood' का फर्स्ट लुक जारी

15 मार्च को दोपहर करीब 12 बजे मैथ्री मूवी मेकर्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज से रॉबिनहुड (Robinhood) का फर्स्ट लुक जारी किया गया। इसे डेविड वॉर्नर (David Warner) के सोशल मीडिया अकाउंट से भी शेयर किया गया। वॉर्नर ने रॉबिनहुड का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "भारतीय सिनेमा, मैं आ रहा हूं। रॉबिनहुड का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं। इस फिल्म की शूटिंग का अनुभव शानदार रहा।"

आपको बता दें कि तेलुगु फिल्म रॉबिनहुड 28 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

डेविड वॉर्नर के क्रिकेट आंकड़े

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने क्रिकेट करियर में 383 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन 383 मैचों में वॉर्नर ने 18995 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने टेस्ट में 44.59 के औसत से 8786 रन बनाए हैं। वॉर्नर ने वनडे में 45.30 के औसत से 6932 रन और टी20 इंटरनेशनल में 33.43 के औसत से 3277 रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर ने 184 आईपीएल मैचों में 40.52 के औसत से 6565 रन बनाए हैं।

Read More Here:

RCB जीतेगी IPL 2025 का खिताब या MI, CSK के हाथ लगेगी ट्रॉफी? KKR के पूर्व खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी

पड़ोसी मुल्क का फिर उड़ा मखौल! IPL फ्रेंचाइजियों के कारण The Hundred 2025 से हुई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की छुट्टी? जानें पूरा मामला

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका के इस ऑलराउंडर को अपनी टीम में किया शामिल, IPL 2025 से पहले आया रिप्लेसमेंट