David Warner की कप्तानी पर बोले अक्षर पटेल, वह कोशिश तो कर रहे हैं पर...

हालांकि डेविड वॉर्नर के बल्ले से कुछ रन निकले भी हैं, मगर उनकी बल्लेबाजी में वो बात नजर नहीं आई है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। अक्षर पटेल ने डेविड वॉर्नर के बारे में बात करते हुए उनकी मनोदशा के बारे में बताया।

da .png

image credit ipl

New Update

आईपीएल 2023 दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा नहीं जा रहा है। टीम लगातार 4 मैच हार चुकी है और उसकी हालत बेहद खस्ता है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है, वो भी अपनी अच्छी फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि डेविड वॉर्नर के बल्ले से कुछ रन निकले भी हैं, मगर उनकी बल्लेबाजी में वो बात नजर नहीं आई है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। 

ये भी पढ़ें: आईपीएल को लेकर फिर हुआ बड़ा हंगामा, Ban On CSK की उठी मांग

दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल ने डेविड वॉर्नर के बारे में बात करते हुए उनकी मनोदशा के बारे में बताया। दिल्ली कैपिटल्स के उप-कप्तान अक्षर पटेल को लगता है कि कप्तान डेविड वार्नर आगे बढ़कर नेतृत्व करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज के लिए चीजें ठीक नहीं हो रही हैं। 

ये भी पढ़ें: 'जिंदगी-मौत तो अल्लाह के हाथ में है', Javed Miandad बोले- भारत को पाकिस्तान में खेलना चाहिए

अक्षर ने बताया वॉर्नर की मनोदशा  

Axar Patel

स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने डेविड वॉर्नर के बारे में बात करते हुए कहा "यदि आप पिछले दो-तीन मैचों के बारे में बात करते हैं, तो वह कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह उसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं। मुझे नहीं पता कि एक बल्लेबाज के रूप में क्या सोच रहे हैं। अक्षर ने माना कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इस बात को लेकर भ्रमित हो रहे हैं, कि वो कब एंकर की तरह खेलें और कब गेंदबाजी पर आक्रमण करें।"

आगे अक्षर ने कहा "जब पृथ्वी शॉ उसके साथ बल्लेबाजी कर रहे होता हैं, तो वार्नर एंकर की भूमिका निभाने की कोशिश करते हैं। लेकिन दिक्कत तब आती  है, जब दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे हों, तो वार्नर के लिए कन्फ़्यूजन हो जाता है कि वह विकेट पर टिकने की कोशिश करें या फिर आक्रमण करते रहें। दूसरे कोशिश के बाद भी उनके बल्ले पर गेंद उस तरह से नहीं आ रही, जैसी अक्सर आती है।"

ये भी पढ़ें: Yaari Exclusive: Virat Kohli की शादी के कारण कैंसिल हुआ था मैच, BASU DA ने किया खुलासा

धाकड़ ऑलराउंडर अक्षर ने कहा "सभी ने उनसे इस बारे में बात की है। जिनमें मुख्य कोच रिकी पोंटिंग, सहायक कोच शेन वॉटसन, सौरव गांगुली भी शामिल हैं। इस दौरान उनके स्ट्राइक रेट के बारे में भी बातचीत हुई। उन्होंने इस पर अपने वीडियो देखे हैं और वो इस पर और भी काम कर रहे हैं। चार हार के बाद, सोचने के दो तरीके होते हैं।" 

आगे स्पिन ऑलराउंडर ने कहा "एक यह सोचकर कि आप चार गेम हार गए हैं, रन-रेट खराब है और आपकी योग्यता दांव पर है, इस स्थिति में कुछ भी अच्छा नहीं होने वाला है। दूसरी ओर, यदि आपका रवैया सकारात्मक है, और इस बारे में सोचें कि आप अगले मैच में क्या कर सकते हैं, तो आप वह प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे जो आप करना चाहते हैं। सकारात्मक बने रहना महत्वपूर्ण है और यही होना भी चाहिए।" 

 

 

#david warner #Axar Patel #IPL 2023 #Delhi Capitals # आईपीएल 2023 #डेविड वॉर्नर #DC Vs MI #दिल्ली कैपिटल्स #अक्षर पटेल
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe