क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर पर लगा लाइफटाइम बैन हटा दिया है। साल 2018 में वॉर्नर पर ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम की कप्तानी करने पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कंडक्ट कमीशन ने इस फैसले की समीक्षा करते हुए वॉर्नर पर से यह बैन हटा लिया है। इसका मतलब है कि अब वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम की कप्तानी करने के योग्य होंगे। बैन हटने के बाद उनकी अगुवाई में अगले BBL में सिडनी थंडर्स की कप्तानी करने की संभावना बढ़ गई है।
डेविड वॉर्नर पर यह बैन 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग के कारण लगाया गया था। वॉर्नर के साथ इस मामले में स्टीव स्मिथ भी दोषी पाए गए थे, जिन्हें एक साल के लिए क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हटाया David Warner का लाइफटाइम बैन
अब, छह साल बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर पर से बैन हटाने का निर्णय लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, 25 अक्टूबर को कंडक्ट कमीशन की तीन सदस्यीय पैनल ने वॉर्नर पर लगे लाइफटाइम लीडरशिप बैन की समीक्षा की और उसे हटाने का फैसला लिया। पैनल ने पाया कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के कोड ऑफ कंडक्ट में 2022 में किए गए बदलावों के आधार पर वॉर्नर बैन हटाने की शर्तों को पूरा करते हैं। इसके अलावा, वॉर्नर के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में योगदान को भी ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया।
छह साल बाद मिला राहत का मौका
2018 में अपने खिलाफ लगे लाइफटाइम बैन के बाद वॉर्नर ने इसकी समीक्षा के लिए अपील की थी। 2022 में, बैन से परेशान होकर उन्होंने अपील वापस ले ली थी। छह साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वॉर्नर पर कप्तानी का बैन हटा लिया गया है। यह बैन सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में लागू था। हालांकि, बैन हटने की खुशी के साथ-साथ वॉर्नर के लिए इस बात का अफसोस भी रहेगा कि वे रिटायर होने से पहले टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने का सपना पूरा नहीं कर पाए।
READ MORE HERE:
IND vs NZ 2nd Test: शानदार शरूआत के बाद लड़खड़ाई न्यूजीलैंड की पहली पारी, 259 रनों पर हुई ऑल आउट
IND vs NZ 2nd Test: Ravi Ashwin ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किया ये रिकॉर्ड अपने नाम
IND vs NZ 2nd Test: Washington Sundar ने 1329 दिनों के बाद टेस्ट फॉर्मेट में की वापसी