Table of Contents
David Warner Makes Acting Debut with Cameo in Telugu Film Robinhood: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) जल्द ही तेलुगु सिनेमा में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। निर्देशक वेंकी कुदुमुला की आने वाली एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'रॉबिनहुड' (Robinhood) में डेविड वॉर्नर एक विशेष कैमियो भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस बात का खुलासा फिल्म के निर्माता वाई रवि शंकर (Wai Ravi Shankar) ने किया है।
David Warner Makes Acting Debut with Cameo in Telugu Film Robinhood
आपको बताते चलें कि हाल ही में फिल्म 'किंग्सटन' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान, जब निर्माता वाई रवि शंकर (Wai Ravi Shankar) से उनकी फिल्म 'रॉबिनहुड' (Robinhood) के बारे में अपडेट मांगा गया, तो उन्होंने बताया कि डेविड वॉर्नर (David Warner) इस फिल्म में कैमियो कर रहे हैं। यह सुनकर क्रिकेट और सिनेमा प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि, इस खुलासे के तुरंत बाद उन्होंने निर्देशक वेंकी कुदुमुला से माफी मांग ली, क्योंकि यह जानकारी बिना उनकी अनुमति के साझा की गई थी। वाई रवि शंकर ने कहा, "हमें खुशी है कि हमने डेविड वॉर्नर (David Warner) को भारतीय सिनेमा में लॉन्च किया है।"
David Warner Acting Debut: फिल्म की कहानी और किरदार
दरअसल 'रॉबिनहुड', (Robinhood) इसके नाम की तरह ही, एक ऐसे चोर की कहानी है जो अमीरों से लूटकर गरीबों की मदद करता है। फिल्म में अभिनेता नितिन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और उनका किरदार हनी सिंह नामक एक बेखौफ और निडर चोर का है, जो किसी भी चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार रहता है—बस सही कीमत मिलनी चाहिए। इस फिल्म में नितिन के साथ श्रीलीला मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
रिलीज़ डेट और अन्य डिटेल्स
डेविड वॉर्नर (David Warner) की फिल्म 'रॉबिनहुड' को पिछले साल रिलीज़ करने की योजना थी, लेकिन अब इसकी नई रिलीज़ डेट 28 मार्च 2025 तय की गई है। फिल्म का निर्माण नवीन येरनेनी और वाई रवि शंकर कर रहे हैं, जबकि चेरी फिल्म के सीईओ और हरी तुम्माला इसके कार्यकारी निर्माता हैं। इस फिल्म का निर्देशन वेंकी कुदुमुला ने किया है। फिल्म का संगीत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता जी. वी. प्रकाश कुमार ने तैयार किया है, जबकि सिनेमैटोग्राफी की ज़िम्मेदारी साई श्रीराम ने संभाली है। फिल्म के आर्ट डायरेक्टर राम कुमार और एडिटर कोटी हैं।
'किंग्सटन' के प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुई 'रॉबिनहुड' की टीम
तेलुगु अभिनेता नितिन, जो 'रॉबिनहुड' में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, हाल ही में जी. वी. प्रकाश की आने वाली फिल्म 'किंग्सटन' के प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुए। जी. वी. प्रकाश इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के साथ-साथ निर्माता की भी भूमिका निभा रहे हैं। इस इवेंट में 'रॉबिनहुड' की पूरी टीम जी. वी. प्रकाश के समर्थन में पहुंची थी। डेविड वॉर्नर (David Warner) की एंट्री ने फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ा दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्रिकेट से फिल्मों तक उनका यह नया सफर दर्शकों को कितना पसंद आता है।
READ MORE HERE :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।