उस्मान ख्वाजा के साथ ये खिलाड़ी करेगा बॉर्डर गावस्कर में ओपनिंग, David Warner ने खुद बताया अपना रिप्लेसमेंट

David Warner: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के इस युवा बल्लेबाज़ को अपना रिप्लेसमेंट बताया है, उस्मान ख्वाजा के साथ कर सकते है ओपन।

author-image
By Priyanshu Kumar
David Warner

David Warner

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले, ऑस्ट्रेलिया के अगले ओपनर को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं। कैमरून ग्रीन के चोटिल होकर बाहर होने और स्टीव स्मिथ के वापस अपने पुराने नंबर 4 पर खेलने के बाद कई संभावित नाम सामने आए हैं। इन नामों में कैमरून बैनक्रॉफ्ट और मार्कस हैरिस जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो हालिया टीम में नहीं हैं, और युवा खिलाड़ी सैम कॉन्स्टास भी इस रेस में हैं। लेकिन डेविड वॉर्नर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया '' के मौजूदा कप्तान नाथन मैकस्वीनी उनके आदर्श विकल्प हो सकते हैं।

वॉर्नर ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, "मुझे पता है कि सैम कॉन्स्टास के ओपनिंग को लेकर काफी चर्चा हो रही है। हां, वह युवा हैं और उन्होंने लगातार दो शतक भी बनाए हैं। लेकिन मुझे लगता है कि मैकस्वीनी का ओपनिंग करना टीम के लिए एक अच्छा विकल्प होगा।"

मैकस्वीनी का शानदार फॉर्म

नाथन मैकस्वीनी ने ऑस्ट्रेलिया '' को ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली इंडिया '' टीम के खिलाफ पहले मैच में सात विकेट से जीत दिलाई। पहले पारी में, टॉप ऑर्डर के गिरने के बाद उन्होंने टीम को संभाला। उन्होंने 131 गेंदों पर 39 रन बनाए, इससे पहले कि नितीश कुमार रेड्डी ने उन्हें आउट किया। दूसरी पारी में, 25 वर्षीय मैकस्वीनी 88 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने चौथे विकेट के लिए ब्यू वेब्सटर (61) के साथ 141 रनों की अटूट साझेदारी कर 225 रनों का लक्ष्य हासिल किया।

मैकस्वीनी शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने मार्श कप फाइनल में क्वींसलैंड के खिलाफ एक शतक लगाया, हालांकि टीम हार गई। रेड-बॉल क्रिकेट में भी, शील्ड 2024 में अपनी पिछली दो पारियों में उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक जड़ा है। 

 

READ MORE HERE :

IND vs NZ 3rd Test: तीसरे मैच में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया निराश, देखें पहली पारी की पूरी हाइलाइट्स

Rishabh Pant ने भारत को संकट से निकाला, 36 बॉल में फिफ्टी बनाकर जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ा

IND vs NZ 3rd Test: Sarfaraz Khan अपने घरेलू मैदान पर सुपर फ्लॉप प्रदर्शन, मुंबई में जीरो पर हुए आउट

IPL 2025 Retention: अगले सीजन के रिटेंशन के लिए सभी टीमों ने खर्च कितने पैसे, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश


#david warner #Usman Khawaja #BGT 2024-25 #BGT Trophy 2025
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe