ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में कराची किंग्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। वॉर्नर को पीएसएल ड्राफ्ट के दौरान प्लेटिनम कैटेगरी में चुना गया है। इससे पहले वॉर्नर ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में हिस्सा लिया था, लेकिन वहां उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। हालांकि, अब वे PSL में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं।

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वॉर्नर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन वे अनसोल्ड रह गए थे। अब PSL में कराची किंग्स ने उन्हें अपने ड्राफ्ट में सबसे पहले शामिल किया है। वॉर्नर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं और आईपीएल में कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। वे पहले दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं। अब PSL में वे कराची किंग्स के लिए खेलते दिखेंगे।

वॉर्नर का अब तक का रिकॉर्ड

डेविड वॉर्नर का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। आईपीएल में उन्होंने 184 मैचों में 6565 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, बिग बैश लीग (BBL) में वॉर्नर ने 19 मैचों में 625 रन बनाए हैं। इसके अलावा, वे बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में भी खेल चुके हैं।

कराची किंग्स ने इन खिलाड़ियों को भी शामिल किया

कराची किंग्स ने डेविड वॉर्नर के अलावा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को भी टीम में शामिल किया है। मिल्ने अपनी तेज और घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 53 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 57 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा, कराची किंग्स ने पाकिस्तान के युवा गेंदबाज अब्बास अफरीदी को भी ड्राफ्ट में चुना है। ये दोनों खिलाड़ी भी प्लेटिनम कैटेगरी में शामिल हैं।

Read More Here:

Arshdeep Singh विजय हजारे में बरपा रहे हैं कहर, चटकाए 20 विकेट, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा

Jasprit Bumrah Injury Update: बुमराह के नहीं होने से भारत को Champions Trophy में होगा कितना नुकसान? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

IND vs ENG: Gautam Gambhir पर लगे थे पॉलिटिक्स करने के आरोप, फिर भी इंग्लैंड टी20 सीरीज में दिया अपने खास चेले को मौका

418 दिनों बाद Mohammed Shami की भारतीय टीम में हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टी20 सीरीज