David Warner PSL Award People Make Fun: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। इसके बाद वॉर्नर को पाकिस्तान में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) में कराची किंग्स ने खरीदा और टीम की कमान सौंपी। पाकिस्तान में चल रहे टूर्नामेंट में वॉर्नर ने एक मुकाबले में अच्छी पारी खेली, जिसके बाद उन्हें बहुत ही छोटी रकम का अवॉर्ड दिया गया। इसके बाद फैंस ने पाकिस्तान के मजे लेते हुए कहा कि वॉर्नर की बेटी इससे ज्यादा पैसे एक दिन में खर्चा करती है।
PSL 2025 में David Warner
बता दें कि वॉर्नर टूर्नामेंट में कराची किंग्स की कमान संभाल रहे हैं। सीजन का 11वां लीग मैच कराची किंग्स और पेशावर जल्मी के बीच खेला गया। मुकाबले में वॉर्नर की कप्तानी वाली कराची ने 2 विकेट से जीत दर्ज की।
David Warner को मिला अवॉर्ड
मुकाबले में कराची किंग्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 60 रन स्कोर किए। इस पारी के लिए वॉर्नर को 'रिलायबल प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया। इसके लिए वॉर्नर को 1 लाख पाकिस्तानी रुपये मिले। मौजूदा वक्त में भारतीय रुपयों में यह रकम करीब 30 हजार रुपये होगी।
फैंस ने लिए पाकिस्तान के मजे
वॉर्नर को इतनी कम रकम का अवॉर्ड मिलने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने मजे लेने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, "डेविड वॉर्नर की बेटी रोजाना इससे ज्यादा पैसे खर्च करती है।" इसके अलावा फैंस ने तमाम रिएक्शन दिए। यहां देखें...
David Warner's daughter spends more money daily than this amount. 🤣 pic.twitter.com/xOaDtzqITz
— 𝙕𝙄𝙈𝘽𝙐 😎 (@Zimbu12_) April 22, 2025
29000 indian rupees 🤣🤣🤣
— prabhaas (@p_prabhaas) April 22, 2025
That cheque might bounce
— Mahi Nation (@FailsGreat) April 22, 2025
1 lakh pkr matlab 25000 INR are behenchod isse zyada to 3 saal pehele main khud kamata tha.😂😂😂
— Abhilash Kanungo (@AbhilashKanungo) April 22, 2025
डेविड वॉर्नर की टीम का प्रदर्शन
डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली कराची किंग्स ने 5 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 3 में जीत दर्ज की है। इस प्रदर्शन के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है। अब कराची किंग्स को अगला मुकाबला 25 अप्रैल को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ खेलना है।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।