David Warner: भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत दर्ज की लेकिन इसी साल टीम इंडिया ने अपना सबसे खराब क्रिकेट खेला। दरअसल, भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपने घर पर 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया अपने घर पर स्पिनर्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी।

ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी टीम इंडिया का मजाक उड़ाया है। उन्होंने भारत की स्पिनिंग ट्रैक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने पिच को लेकर अपने विचार साझा किये हैं। वॉर्नर ने बताया है कि भारत के सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के विकेट पर खेलने के लिए बहुत ही अधिक उत्साहित हैं।

David Warner ने दिया बड़ा बयान

दरअसल, भारत ने हाल के दिनों में रैंक टर्नर पिच पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और इसका नजारा हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ भी देखने को मिला है। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ इसी साल वनडे सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा था और वहाँ पर भी टीम इंडिया के बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए थे। ऐसे में इसी को ध्यान में रखते हुए वॉर्नर ने बड़ा बयान दिया है।

वॉर्नर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज अपने घर पर रैंक टर्नर पिच पर खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया में अच्छे विकेट पर खेलने के लिए बहुत उत्साहित हैं। वॉर्नर के इस बयान के ये मायने निकलने जा रहे हैं कि उन्होंने इस बहाने टीम इंडिया में बन रही पिचों पर निशाना साधा है। पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज का कहना है कि भारत में इस समय अच्छे विकेट नहीं बन रहे हैं।

बता दें कि वार्नर का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयारी कर रही है। भारत के खिलाड़ी नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे हैं और टेस्ट सीरीज के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस श्रृंखला की शुरुआत 22 नवंबर से खेली जानी है और पहला मैच पर्थ में खेला जाना है।

READ MORE HERE :

IND vs SA 3rd T20 Match: तिलक वर्मा के शतक के दम पर टीम इंडिया ने तीसरे मैच में दर्ज की 11 रनों से जीत, देखें मैच की पूरी हाइलाइट्स

IND vs SA 3rd T20 Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में इन खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा, बने टीम इंडिया की जीत के हीरो

'मैं उनकी वजह से...' Tilak Varma ने बताया किस खिलाड़ी की वजह से वे लगा सके शतक, इस दिग्गज का लिया नाम

IND vs SA 3rd T20: 'उसने मुझसे...' Suryakumar Yadav ने तिलक वर्मा को लेकर दिया अनोखा बयान!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।