David Warner ने Retirement को लेकर किया खुलासा, ये मैच होगा उनका आखिरी मैच

इस कारण बीच में उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग भी होने लगी थी। फॉर्म में वापसी कर उन्होंने उन अटकलों पर विराम तो लगा दिया था, लेकिन अपने जादुई टच से अभी भी वो दूर हैं। 

author-image
By Puneet Sharma
Image Credit icc

Image Credit ICC

New Update

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के पिछले 2 वर्ष उस स्तर के नहीं रहे हैं, जिस स्तर का उनका पूरा करियर रहा है। उन्होंने इस दौरान 17 मैचों में केवल एक शतक ही जड़ा है। इस कारण बीच में उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग भी होने लगी थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फॉर्म में वापसी कर उन्होंने उन अटकलों पर विराम तो लगा दिया था, लेकिन अपने जादुई टच से अभी भी वो दूर हैं। 

इस कारण अब उन्हें संन्यास लेने की सलाह भी कई विशेषज्ञों द्वारा दी जा चुकी है। इस समय वॉर्नर इंग्लैंड में हैं, जहां उन्हें पहले टीम इंडिया के खिलाफ  WTC Final खेलना है और फिर मेजबान टीम के खिलाफ एशेज सीरीज (ashes series) भी खेलनी है। इस मैचों के प्रदर्शन पर उनके भविष्य का निर्णय होगा। इसी बीच वॉर्नर ने अपने भविष्य को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि वो अगले साल 2024 में खेल को अलविदा (retirement) कह देंगे। 

ये भी पढ़ेंः Shubman Gill की अभी Sachin Tendulkar और Virat Kohli से तुलना सही नहीं, GT के कोच Gary Kirsten ने कहा

वॉर्नर ने अपने भविष्य पर बात की  

warner (4).png

दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपने भविष्य के बारे में कहा  "मैंने हमेशा कहा है कि टी20 विश्व कप शायद मेरा अंतिम टूर्नामेंट होगा। मैं अगर यहां  रन बना सका और ऑस्ट्रेलिया में वापस जाकर खेलना जारी रख सका, तो मैं इसका श्रेय अपने साथ अपने परिवार को भी दूंगा। फिर मुझसे अगर वेस्टइंडीज श्रृंखला में खेलने के बारे में पूछा जाए, तो मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि मैं उसमें नहीं खेलूंगा। मैं पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के सिडनी टेस्ट के साथ टेस्ट क्रिकेट का सफर करना चाहूँगा।"

ये भी पढ़ेंः Ambati Rayudu को WC 2019 से ड्रॉप करना एक बड़ी भूल थी, Anil Kumble ने कहा विराट और शास्त्री का रवैया गलत था

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वॉर्नर ने आगे कहा, "मैंने हमेशा हर मैच यही सोचकर खेला है जैसे कि यह मेरा आखिरी मैच है। मैंने हमेशा ऐसा ही खेला है, यह क्रिकेट की मेरी शैली है। मुझे टीम के आसपास रहना पसंद है और टीम ग्रुप के चारों ओर एनर्जी भरी बॉल बनने की कोशिश करता हूं। मैं सफलता तक ​​पहुंचने के लिए जितना संभव हो सकता है, मेहनत करता हूं। मैं भारत के खिलाफ इस टेस्ट की शुरुआत से पहले बस उस चुनौती का इंतजार कर रहा हूं, जो खुद मुझे भारत के खिलाफ पेश करती है।"

DC vs KKR 4

ये भी पढ़ेंः WTC Final में Rishabh Pant की जगह ये होगी मेरी च्वाइस, Matthew Hayden ने KS Bharath और Ishaan Kishan से इसे चुना

अंत में दिग्गज सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान वॉर्नर ने कहा, "मैं 2024 टी20 विश्व कप खेलना चाहता हूं, यह कुछ ऐसा है जो मेरे दिमाग में है। हमें इससे पहले काफी क्रिकेट मिली है, और फिर मुझे लगता है कि यह फरवरी से बंद हो जाएगा। इसलिए मेरे लिए फिर आईपीएल सहित कुछ अन्य फ्रैंचाइजी लीग खेलना होगा और फिर जून में खेलने के लिए उस लय में आना होगा। खेलने के लिए चारों ओर थोड़ा सा क्रिकेट होगा। क्या पता कि मैं फिर वापस जाऊं और न्यू साउथ वेल्स के लिए एक शील्ड गेम खेलूं।"

#david warner #Australia #wtc final #ashes series #retirement
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe