David Warner Slams Air India Read Full Story: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने हाल ही में एयर इंडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। वॉर्नर, जो आखिरी बार वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित मेन्स टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले थे, एक फ्लाइट में सवार हुए, लेकिन उड़ान के लिए पायलट उपलब्ध न होने के कारण उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा। इस देरी से नाराज वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायत दर्ज कराई।

David Warner Slams Air India Read Full Story

आपको बताते चलें कि डेविड वॉर्नर (David Warner) ने लिखा, "हम एक विमान में सवार हुए, लेकिन इसमें कोई पायलट नहीं था। अब हम घंटों से फ्लाइट में ही इंतजार कर रहे हैं। जब पायलट उपलब्ध ही नहीं थे, तो फिर यात्रियों को फ्लाइट में क्यों बैठाया गया?"

David Warner की शिकायत पर एयर इंडिया ने दी सफाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डेविड वॉर्नर (David Warner) के बयां के बाद एयर इंडिया (Air India) ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि बेंगलुरु में खराब मौसम के कारण कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं, जिससे पायलटों और क्रू मेंबर्स की ड्यूटी में बदलाव हुआ। एयरलाइन के मुताबिक, जिस क्रू को वॉर्नर की फ्लाइट उड़ानी थी, वे पहले से ही किसी अन्य ड्यूटी में व्यस्त थे, जिससे यह देरी हुई।

एयर इंडिया ने वॉर्नर (David Warner) और अन्य यात्रियों की असुविधा के लिए खेद जताते हुए लिखा, "प्रिय श्री वॉर्नर, आज बेंगलुरु के खराब मौसम के कारण सभी एयरलाइंस की उड़ानें प्रभावित हुईं। आपकी फ्लाइट का क्रू पहले से ही एक अन्य उड़ान में व्यस्त था, जिससे देरी हुई। हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं और हमारे साथ उड़ान भरने के लिए धन्यवाद करते हैं।"

आईपीएल 2025 से बाहर, अब पीएसएल में खेलेंगे David Warner

गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर (David Warner) को इस साल आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला, जिससे वह इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं। वॉर्नर आईपीएल इतिहास के उन चार बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने 6000 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli), शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी शामिल हैं।

हालांकि, आईपीएल (IPL) में नहीं खेलने के बावजूद वॉर्नर अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। वह कराची किंग्स की ओर से खेलेंगे। पीएसएल 2025 का आयोजन 11 अप्रैल से 18 मई तक किया जाएगा। कराची किंग्स अपना पहला मुकाबला 12 अप्रैल को मुल्तान सुल्तान्स के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में खेलेगी।

READ MORE HERE :

दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़े KL Rahul, फिर भी नहीं खेल पाएंगे पहला मैच; जानिए कारण

KKR vs RCB: गेंद मिस, स्टंप्स हिट… फिर मिली ‘वाइड बॉल’, अंपायर ने सुनील नरेन को क्यों नहीं दिया आउट? जानिए क्या कहता है नियम

Rinku Singh ने पहले किया डांस, फिर Virat Kohli ने बनाया मजाक! बोले, 'ये सिसो कहां से आया...'

IPL 2025 RCB vs KKR: क्विंटन डिकॉक के विकेट पर उतरा शाहरुख खान का चेहरा, वीडियो में देखें कैसे टूटा दिल

IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में विराट कोहली ने लगाए ठुमके, शाहरुख खान के गाने 'झूमे जो पठान' पर मचाया धमाल

Watch: IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल ने सुरीली आवाज से बांधा समा, वीडियो में देखें कैसे लूटी महफिल