DC ने 4 रन से हराया गुजरात टाइटंस को और यह थे हार के 5 कारण ?

क्या शुभमन गिल की खराब कप्तानी थी जीटी के हार का कारण या फिर मोहित शर्मा की खराब बोलिंग बनी गुजरात टाइटंस के हार का कारण चलिए आपको बताते हैं

author-image
By Rahul Faujdar
GT
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

मैच खेला गया था अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में जहां पर सुमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 224 रन बना दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए GT ने भी 220 रन बना दिए लेकिन अंत में उन्हें चार रन से हार मिली अब इस हार की क्या थी वह पांच बड़ी वजह आईए जानते हैं 

1. पहली वजह थी सुभमन गिल की खराब कप्तानी जिस तरीके से उन्होंने अपने बॉलर्स का अच्छे से इस्तेमाल नहीं किया संदीप वॉरियर जिन्होंने पूरे मैच में तीन ओवर डालकर 15 रन दिए थे और तीन विकेट्स लिए थे उनको चार ओवर नहीं कराए गए पारी का 19वां ओवर साइ किशोर को दे दिया जिन्होंने एक ही ओवर में 22 रन खा लिए

2. जीटी की बोलिंग उनके स्पिनर्स पर बहुत निर्भर करती है लेकिन इस मैच में उनके स्पिनर्स भी अच्छा नहीं कर पाए राशिद खान जिनसे जीटी की टीम को बहुत उम्मीद होती है उन्होंने चार ओवर में 35 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए वहीं दूसरी तरफ नूर अहमद ने तीन ओवर में 36 रन देके सिर्फ एक विकेट ली

3. जीटी के डेथ बॉलर मोहित शर्मा जिन्होंने पिछले दो सीजन से उनके लिए बहुत अच्छा किया है लेकिन इस सीजन वह अपनी बोलिंग से प्रभाव नहीं डाल पा रहे हैं और इस मैच में तो सबसे ज्यादा खराब बोलिंग मोहित शर्मा ने ही की है उन्होंने अपने चार ओवर में 73 रन देख एक भी विकेट नहीं लिया उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में 31 रन दे दिए जहां से दिल्ली कैपिटल्स को मोमेंटम मिल गय

4. आज सभी को शुभमन गिल के बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी जिस तरीके से डीसी के कप्तान ऋषभ पंत ने पारी खेली सब यही उम्मीद कर रहे थे कि सुमन गिल भी आज अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेलेंगे और अपनी टीम को जीत दिलाएंगे लेकिन वह यह करने में नाकाम रहे जो की हार का एक बहुत बड़ा कारण था

5. हार्दिक पांड्या ने इस साल जीटी को छोड़ा तो जीटी ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अजमतउल्लाह ओमरजाई को अपनी टीम में शामिल किया लेकिन अभी तक किसी भी मैच में ओमरजई ने अपना प्रभाव नहीं डाला है और इस मैच में भी वह ना ही बॉलिंग के साथ और ना ही बैटिंग के साथ कोई प्रभाव डाल पाए


READ MORE HERE:

Rishabh Pant और Axar Patel ने GT को फोड़ा, वर्ल्ड कप की जगह करी पक्की!

IPL 2024: Impact Rule करेगा इंडिया का नुकसान- MUKESH KUMAR

क्या KL RAHUL TEAM INDIA को कर देंगे, T20 WORLD CUP में बर्बाद?

IPL 2024: क्यों बुमराह से बेहतर है हर्षल पटेल?

#gt #राशिद खान #शुभमन गिल #मोहित शर्मा
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe