DC vs CSK: दिल्ली के खिलाफ चेन्नई के लिए करो या मरो की लड़ाई, बाहर हो सकती है धोनी की टीम!

शनिवार को टूर्नामेंट के 67वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) से होगा। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का ये आखिरी लीग मैच होगा।

image credit ipl/ bcci

DC vs CSK, image twitter

New Update

आईपीएल 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। शनिवार को टूर्नामेंट के 67वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) से होगा। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का ये आखिरी लीग मैच होगा। दिल्ली फिलहाल 10 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 9वें और चेन्नई 15 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है।

ये भी पढ़ें- पेट पर पट्टी बांधकर खेले डु प्लेसिस, CSK के खिलाफ दर्द से कराहते हुए आए नजर; PHOTO वायरल

image credit ipl/ bcci

दिल्ली को चाहिए जीत से विदाई

दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह सीजन बहुत ही निराशाजनक रहा। फ्रेंचाइजी ने 13 में से मात्र 5 मुकाबले जीते और 8 में हार का सामना करना पड़ा। टीम बहुत पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी। अब सीजन के अपने आखिरी मैच में वह जरूर जीत के साथ विदाई लेना चाहेंगा। कप्तान डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ 50+ स्कोर बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। वहीं राइली रूसो भी तूफानी फॉर्म में हैं। टीम के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल पूरे सीजन गेंद और बल्ले से दमदार खेल दिखाया। गेंद से भी आखिरी के कुछ मैचों में एनरिक नॉर्खिया विकेट लेने में सफल रहे। टीम को अंतिम मैच में भी सभी से जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

चेन्नई के लिए जीत जरूरी

एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स भले ही 15 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हो, लेकिन टीम ने अब तक अंतिम चार के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। शनिवार को टीम अगर मैच जीत जाती है, तो प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर लेगी लेकिन अगर हार गई तो टीम की मुश्किल बढ़ सकती है। दरअसल, लखनऊ के भी 15 अंक है और अगर टीम अपना आखिरी मैच जीत गई तो 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। वहीं आरसीबी और मुंबई ने भी अगर अपने आखिरी मैच जीत लिए तो दोनों टीमों के 16 अंक हो जाएंगे, जो चेन्नई से ज्यादा होंगे। ऐसे में सुपर किंग्स को ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

image credit ipl/ bcci

हेड टू हेड 

  • कुल मैच- 27
  • सीएसके ने जीते- 17
  • दिल्ली ने जीते- 10

आंकड़ों में तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा पूरी तरह से दिल्ली कैपिटल्स पर भारी नजर आता है। सीएसके ने दिल्ली के खिलाफ 27 में से 17 मैच जीते हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों के बीत 7 मैच खेले गए, जिसमें चेन्नई ने 5 में जीत दर्ज की। 

पिच और मौसम

अरुण जेटली स्टेडियम एक ऐसा मैदान है, जहां अब तक कुछ हाई स्कोरिंग और कुछ कम स्कोर वाले थ्रिलर मुकाबलों का मिश्रण देखने को मिला है। आईपीएल में यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 162 है।

शनिवार को दिल्ली में बारिश के कोई आसार नहीं है। मैच के समय पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। 

image credit ipl/ bcci

लाइव स्ट्रीमिंग 

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच शनिवार, 20 मई को खेला जाएगा।

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच कब शुरू होगा?
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 3 बजे होगा।

TV पर दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच कैसे देखें?
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।

ms dhoni 10

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स 

डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिल सॉल्ट, राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।

इम्पैक्ट प्लेयर्स - सरफराज खान, मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल, रिपल पटेल, मनीष पांडे।

चेन्नई सुपर किंग्स

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना।

इम्पैक्ट प्लेयर्स - अंबाती रायडू, निशांत सिंधु, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद , आकाश सिंह।

#MS Dhoni #csk #david warner #Delhi Capitals #DC vs CSK
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe