DC vs GG First Innings Highlights WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 175 रन बनाए हैं। कप्तान मेग लैनिंग, गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की गेंदबाजों पर जमकर बरसीं, उन्होंने 92 रन की तूफानी पारी खेली, उनके साथ-साथ भारत की स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में 40 रन की पारी खेली। उन दोनों ने दिल्ली को 175 के स्कोर तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया।

इस मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। गुजरात के मंसूबों पर दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने पानी फेर दिया था। लैनिंग और वर्मा ने 9 ओवरों में ही टीम का स्कोर 83 रन पहुंचा दिया था। शेफाली वर्मा ने 40 रन की पारी खेली।

DC vs GG: कप्तान मेग लैनिंग के तूफान में उड़ी गुजरात

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने 57 गेंद में 92 रनों की पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने 15 चौके और एक छक्का भी लगाया। वहीं शेफाली वर्मा ने अपनी 40 रन की पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। बता दें कि लैनिंग वीमेंस प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उनके नाम अब 26 मैचों में 939 रन हो गए हैं।

यह दिल्ली कैपिटल्स का लीग स्टेज में आखिरी मैच है और इस मैच को जीतकर वह सीधे फाइनल में प्रवेश कर सकती है। दिल्ली अभी 10 अंकों के साथ टेबल के टॉप पर मौजूद है और अभी उसके 10 अंक हैं। गुजरात के लिए मेघना सिंह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं, जिन्होंने कुल 3 विकेट लिए, वहीं डिएंड्रा डॉटिन ने भी 2 विकेट लेने में सफलता पाई।

Read More Here:

Champions Trophy Final: अगर 9 मार्च को दुबई में हो गई बारिश तो क्या होगा? जानें भारत-न्यूजीलैंड फाइनल के लिए क्या है ICC का नियम

Varun Chakravarthy को लेकर न्यूजीलैंड के कोच ने बनाई रणनीति, जानिए क्या कहा?

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।