DC vs LSG Full Match Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हरा दिया है। आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) दिल्ली की जीत के हीरो बने, जिन्होंने 31 गेंद में 66 रन की तूफानी पारी खेल पूरे भारतवर्ष को अपनी बैटिंग का दीवाना बना दिया है। इस भिड़ंत में दिल्ली कैपिटल्स को 210 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने आखिरी ओवर में रोमांचक अंदाज में हासिल किया।

DC vs LSG Full Match Highlights

DC vs LSG मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स पहले बैटिंग करने उतरी थी, जिसके लिए मिचेल मार्श ने 36 गेंद में 72 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं निकोलस पूरन ने भी खूब तबाही मचाई, जिन्होंने मात्र 30 गेंदों में 75 रन ठोक डाले थे। मगर उनके अलावा टीम का कोई खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। इसलिए जहां टीम एक समय 250 रन का सपना देख रही थी, वहां स्कोर 209 रन पर ही जा अटका।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम जब 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 50 रन के स्कोर तक 4 विकेट और 65 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने 48 रनों की साझेदारी जरूर की, लेकिन दिल्ली के हाल बद से बदतर होते जा रहे थे।

DC vs LSG: आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने पलटी बाजी

आठवें क्रम पर विपराज निगम बैटिंग करने आए, जिन्होंने 15 गेंद में 39 रन की तूफानी पारी खेल मैच (DC vs LSG) का रुख दिल्ली की ओर पलटने का काम किया। हालांकि अब भी जीत दिल्ली से बहुत दूर थी, लेकिन आशुतोष शर्मा क्रीज पर टिके हुए थे।

आलम यह था कि दिल्ली के पास सिर्फ एक विकेट बचा था, जिसके कारण यह मैच किसी थ्रिलर मूवी की तरह बन गया था। मगर आखिरी ओवर में जैसे-तैसे आशुतोष शर्मा स्ट्राइक लेने में कामयाब रहे। आखिरकार उन्होंने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक अंदाज में एक विकेट से जीत दिलाई। आशुतोष शर्मा ने 31 गेंद में 66 रनों की शानदार और ताबड़तोड़ पारी खेली।

Read More Here:

धोनी ने तैयार किया है चेपॉक का फॉर्मूला, IPL 2025 की यह है रणनीति; बड़े-बड़े बल्लेबाज होंगे धराशायी

IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में विराट कोहली ने लगाए ठुमके, शाहरुख खान के गाने 'झूमे जो पठान' पर मचाया धमाल

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला

अपडेट जारी है...