DC VS MI दिल्ली प्लेइंग XI: दिल्ली कैपिटल्स अपने IPL 2025 के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी दिल्ली कैपिटल्स(DC) का यह पांचवा मुकाबला है और DC अभी तक आईपीएल 2025 की सबसे सफल टीम दिख रही है टीम ने कुल चार मैच खेले हैं और चारो ही मैचों में जीत हासिल की है। मुंबई इंडियंस का अभी तक का सफर अच्छा नहीं रहा है क्योंकि टीम ने पांच मैचों में से सिर्फ एक ही मैच में जीत हासिल की है और बाकी के चार मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

IPL 2025 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स(DC) और मुंबई इंडियंस(MI) के बीच सीजन का 29वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच 13 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां दिल्ली की टीम अपने पिछले मैच में RCB से जीतकर अपनी जीत की स्ट्रीक को बनाए रखने में कामयाब हुई थी, वहीं दूसरी तरफ मुंबई की टीम अपने आखिरी मुकाबले में RCB से हारकर अब दिल्ली पहुची है।

कैसी है अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की पिच

DC Home Ground Arun Jaitley Stadium

दिल्ली की पिच अक्सर बल्लेबाजों को सहयोग प्रदान करती हुई नजर आती है, जिसके कारण हाई-स्कोर मैच होने की उम्मीद है। दिल्ली का मैदान साइज में भी काफी छोटा है, जिसकी वजह से यहां लंबे हिट मारने में बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं होती है, ऐसे में इस ग्राउंड पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

DC की क्या रहेगी प्लेइंग XI

DC

फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा

कौन हो सकता है बेस्ट बल्लेबाज

DC S KL Rahul

दिल्ली के पिछले मैच की बात करें तो भारतीय विकेट-कीपर बल्लेबाज केएल राहुल की सिंगल हैंडेड मैच विनिंग पारी को कौन भूल सकता है। केएल राहुल को अब तक अच्छी फॉर्म में देखा गया है जिसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा की MI के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी वह एक अहम बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।

READ MORE

RCB vs RR: आरसीबी बनाम राजस्थान मैच से पहले जानिए सटीक भविष्यवाणी कौन सी टीम बनेगी विजेता?

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।