Table of Contents
DC vs RCB: रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल के 24 वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल का सामना करना है, जो इस वक्त टेबल टॉपर बनी हुई है। दोनों टीमें हालात और विरोधी टीम के अनुकूल खुद को ढा़लने में इस सीजन कामयाब रही है। टीम ने इस सीजन के अपने पहले मैच में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया।
उसके बाद चेन्नई सुपर किंग और फिर मुंबई को मात दी जो इस वक्त छह अंक और अच्छे नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
DC vs RCB: टीम के पास है मजबूत बल्लेबाजी आक्रमण

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी (DC vs RCB) की ओपनिंग जोड़ी में फिल शाल्ट और विराट कोहली नजर आएंगे जो इस सीजन एक बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी करते नजर आए हैं. अगर मध्य क्रम पर एक नजर डालें तो तीसरे नंबर पर देवदत्त पडिक्कल होंगे। वहीं चौथे नंबर पर कप्तान रजत पाटीदार आएंगे जो इस वक्त बेहद ही शानदार रूप से बल्लेबाजी कर रहे हैं।
मिडिल ऑर्डर में आरसीबी के पास लियम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाज मौजूद है जो इस वक्त टीम के लिए किसी भी परिस्थिति में शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं निचले मध्य क्रम में टीम डेविड कुछ महत्वपूर्ण रन बनाकर योगदान देने की क्षमता रखते हैं।
स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या टीम के पास एक अच्छे फॉर्म में मौजूद है जिन्होंने मुंबई के खिलाफ आखिरी मैच में चार विकेट लिया।
गेंदबाजी में भी टीम का कोई जवाब नहीं
बल्लेबाजी के साथ-साथ आरसीबी (DC vs RCB) की टीम इस वक्त गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करती नजर आ रही है। टीम के पास तीन बेहतरीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड मौजूद है। साथ ही साथ एक विशेषज्ञ स्पिनर सुयश शर्मा भी प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे।
यह सभी खिलाड़ी इस वक्त शानदार फार्म में चल रहे हैं। सूयश शर्मा और क्रुणाल पांड्या स्पिन ऑल राउंडर विभाग में कमाल कर सकते हैं, जहां इन खिलाड़ियों की जोड़ी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच में आरसीबी के लिए एक बेहतरीन और सटीक गेंदबाजी आक्रमण साबित होगी।
दिल्ली कैपिटल्स DC vs RCB के खिलाफ आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11
फिल शाल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टीम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल और सुयश शर्मा।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।