दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) शनिवार 29 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) की मेजबानी करेगी। IPL 2023 के इस 40वें मैच में दोनों टीमों का इस सीजन में दूसरी बार आमना-सामना होगा। DC Vs SRH मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पहली भिड़ंत में दिल्ली ने हैदराबाद को उसी के घर में हरा दिया था।
उस मैच में अच्छी स्थिति में होने के बावजूद भी हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था। अब SRH की टीम DC को उसी के घर में हराकर अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। लेकिन SRH अपनी लय खो चुकी है, इसलिए उनके लिए वापसी आसान नहीं होगी। वॉशिंगटन सुंदर के बाहर हो जाने के कारण उसे पहले ही एक झटका लग चुका है।
ये भी पढ़ें: MS Dhoni के एक कॉल ने कराई Ajinkya Rahane की Team India में वापसी, जानें कैसे
हेड टू हेड
- कुल मैच: 22
- SRH जीता: 11
- DC जीता: 11
दिल्ली की टीम इस बार आउट ऑफ ट्रैक नजर आई है, लेकिन अपने पिछले दोनों मैच जीतकर उनसे अपनी नॉक आउट की उम्मीदों को जीवित रखा है। दूसरी तरफ हैदराबाद अपने पिछले तीनों मैच हारकर दिल्ली पहुंची है। पिछले मैच में अच्छी स्थिति में मैच गंवाने की गलती जो उसने दिल्ली के खिलाफ की थी, उसे वो फिर से नहीं दोहराना चाहेगी।
ये भी पढ़ें: वेंटिलेटर पर था इन 5 खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर, अब IPL 2023 ने फूंक दी जान
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मैच शनिवार, 29 अप्रैल को खेला जाएगा।
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मैच कब शुरू होगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।
TV पर सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मैच कैसे देखें?
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: RR vs CSK: चेन्नई को हरा फिर प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंची RR, बेकार गई दुबे की पारी
मौसम और पिच
दिल्ली की पिच इस बार कुछ अलग लग रही है। इस पिच पर इस बार अच्छा खासा उछाल नजर आ रहा है। इस पिच में इस बार गेंदबाजों को मदद नजर आ रही है। बल्लेबाजों को यहां अगर रन बनाने हैं तो फिर पिच की उछाल से तालमेल बिठाना पड़ेगा। लेकिन बाउंड्री ज्यादा बड़ी नहीं होने और आउट फील्ड फास्ट होने के कारण यहां तेजी से रन बनते हैं।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को बारिश की संभावना 20% है। इसलिए बारिश मैच में खलल डाल सकती है। बादलों के कारण मौसम में नमी 35% तक रहेगी। तापमान न्यूनतम 22 और अधिकतम 32 डिग्री रहेगा। हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
ये भी पढ़ें: WTC Final के लिए गावस्कर ने चुनी अपनी प्लेइंग-11, दो स्पिनर्स को किया शामिल
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स:
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, फिल साल्ट (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मनीष पांडे, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्किया, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद :
हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मयंक डागर, फजलहक फारूकी, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक।