DCW vs MIW, WPL 2023 Final Live, WPL 2023 Final Live Streaming, DCW vs MIW Live, DCW vs MIW Live Streaming: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023, WPL 2023 Final) का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women) के बीच रविवार, 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स ने जहां सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था तो वहीं मुंबई ने एलिमिनेटर में यूपी को हराकर जगह बनाई। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में 8-8 मैच खेले और 6-6 में जीत हासिल की। अब दोनों ही टीमों की नजर डेब्यू सीजन में खिताब अपने नाम करने पर होगी। आइए जानते हैं कि फाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा।
विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल कब खेला जाएगा?
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल 26 मार्च को मैच खेला जाएगा।
विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल कहां खेला जाएगा?
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल कितने बजे से खेला जाएगा?
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस 7:00 बजे होगा।
विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल का प्रसारण कहा देख सकते हैं?
विमेंस प्रीमियर लीग के ब्रॉडकास्ट राइट्स वॉयकाम 18 ग्रुप के पास हैं। ऐसे में टूर्नामेंट के सभी मुकाबले स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं। मुकाबले की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा एप पर देखी जा सकती है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
- दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान) तानिया भाटिया, ऐलिस कैप्सी, लौरा हैरिस, जासिया अख्तर, जेस जोनासेन, मैरिजाने काप, मीनू मणि, अपर्णा मंडल, तारा नौरिस, शिखा पांडेय, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्ज, टीटस साधू, शेफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, राधा यादव।
- मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रियंका बाला, यास्तिका भाटिया, नीलम बिष्ट, हीथर ग्राहम, धारा गुज्जर, सायका इशाक, जिंतिमनी कलिता, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, अमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, नैट सिवर ब्रंट, च्लोए ट्रायॉन, पूजा वस्त्रकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव।
ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी IPL में हो चुके हैं 99 के स्कोर पर आउट, कोहली भी शामिल
ये भी पढ़ें: IPL: Rohit Sharma के लिए वरदान ही नहीं अभिशाप भी है पुल शॉट, जानें