ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) के शुरु होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। हालांकि अपने घर में विश्व कप होने के कारण इस बार टीम इंडिया (Team India) का दावा मजबूत माना जा रहा है। लेकिन नंबर 4 की पोजीशन पर किसे आजमाया जाना चाहिए। इसको लेकर विश्व कप 2019 की तरह उलझन बनी हुई है।
इसको लेकर भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट (Virat Kohli) को इस जगह खिलाने का अपना सुझाव दिया था। अब एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने भी विराट को नंबर 4 पर खिलाने की वकालत की है। उनका भी यही मानना है कि ये निर्णय टीम इंडिया और कोहली दोनों के लिए अच्छा साबित हो सकता है। डिविलियर्स भारतीय क्रिकेट पर गहरी नजर रखते हैं।
ये भी पढ़ें: World Championship में शानदार प्रदर्शन के दम पर, Neeraj Chopra ने Paris Olympics के लिए किया क्वालिफ़ाई
डिविलियर्स ने इस बारे में ये कहा
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए कहा, "हम अभी भी इस बारे में बात कर रहे हैं कि भारत के लिए नंबर 4 पोजीशन के लिए बल्लेबाज कौन होगा। मैंने विराट के इस पोजीशन पर खेलने की बात सुनी है। मुझे अच्छा लगा, मैं इस फैसले का बहुत बड़ा समर्थक हूं।"
ये भी पढ़ें: नई पिच पर उतरेंगे ग्रेट Sachin Tendulkar, अब इस भूमिका में आएंगे नजर
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि विराट नंबर 4 के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। वह पारी को संवार सकते हैं, मिडिल ऑर्डर में किसी भी तरह की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि मैं नहीं जानता कि क्या वह ऐसा करना चाहेंगे या नहीं। लेकिन मुझे लगता है कि वो ऐसा कर सकते हैं।"
डिविलियर्स ने कहा, "हालांकि मैं जानता हूं कि उन्हें नंबर 3 पर खेलना पसंद है। उन्होंने उस पोजीशन पर खूब रन बनाए हैं, लेकिन अंत में अगर टीम को आपसे कोई निश्चित भूमिका की जरूरत है, तो अनुभवी और वरिष्ठ खिलाड़ी होने के कारण आपको आगे आना होगा और इसके लिए तैयार रहना होगा।"
ये भी पढ़ें: Ravi Shastri ने सुलझाई नंबर 4 की गुत्थी, Kohli को खिलाने की दी सलाह
यूजी को न चुनने पर जताई निराशा
साथ ही डिविलियर्स ने आगामी एशिया कप (Asia Cup) के लिये लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भारतीय टीम से बाहर किये जाने से निराश जताई। यूजी के बारे में डिविलियर्स ने कहा,"चहल को बाहर किया गया है, जिससे चयनकर्ताओं ने संकेत दे दिये हैं कि वे विश्व कप में किसे चुनेंगे। मैं इससे निराश हूं, युजी उम्दा गेंदबाज है और टीम में लेग स्पिन का विकल्प होना ही चाहिये।"