Deepak Chahar: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण जल्द शुरु होगा। अब से करीब 10 दिनों बाद कोलकाता में स्थित ईडन गार्डेन्स आईपीएल 2025 के आगाज का साक्षी बनने वाला है। आगामी संस्करण को लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के प्रयास में जुटी हुई है।

उसी कड़ी में मुंबई इंडियंस के कैंप में भी काफी हलचल है। मेगा ऑक्शन के दौरान इस टीम से जुड़ने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने एमआई खेमे को ज्वॉइन कर लिया। हालांकि उनकी एंट्री बेहद शानदार व अजीबगरीब अंदाज में हुई है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

Deepak Chahar की मुंबई इंडियंस के कैंप में धमाकेदार एंट्री

दीपक चाहर (Deepak Chahar) पिछले आईपीएल सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। हालांकि आईपीएल 2025 को लेकर होने वाले मेगा ऑक्शन से ठीक पहले सीएसके ने दाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज को रिलीज कर दिया। गौरतलब है कि चाहर का करियर इंजरी से काफी प्रभावित रहा है। उसे ध्यान में रखकर चेन्नई ने ये बड़ा निर्णय लिया।

इसके बाद भारतीय खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा बने। मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ की मोटी कीमत चुकाकर दीपक चाहर को अपनी टीम में शामिल किया। बता दें कि सीएसके ने भी उनके लिए काफी देर तक बोली लगाई, मगर उनका पर्स कम होने के चलते वह उन्हें खरीद नहीं पाए।

पांच बार की चैंपियन टीम सीएसके से निकलकर अब दीपक चाहर (Deepak Chahar) दूसरी सफल टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं। एमआई की झोली में भी पांच आईपीएल ट्रॉफी मौजूद है। चाहर की एमआई कैंप में एंट्री शानदार अंदाज में हुई है। दरअसल मुंबई ने एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में थोड़ा डरावना और हॉरर टच देने की कोशिश की गई है। वीडियो के आखिर में लिखा आता है, "स्विंग का खौफ"।

यहां देखें वीडियो:

Read More Here:

IPL 2025 से पहले ही Ajinkya Rahane ने बजाया अपने नाम का डंका! इस मामले में बने नंबर 1 कप्तान