Deepti Sharma के छक्के ने लंदन स्पिरिट को दिलाई ‘द हंड्रेड’ टाइटल!

लंदन स्पिरिट की महिला क्रिकेट टीम ने द हंड्रेड फाइनल जीत लिया है. टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने आखिरी ओवर में छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई.

New Update
Cricket
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
भारतीय महिला टीम की ऑलरआउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड में महिलाओं की द हंड्रेड लीग में अपना जलवा दिखाया है. बता दें, दीप्ति इस सीजन द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट की ओर से खेल रही हैं. उनकी टीम फाइनल में थी और वेल्स फायर के खिलाफ यहां उनकी टीम 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी. जब टीम को अंतिम 3 बॉल में 4 रनों की दरकार थी, यहां उन्होंने लॉन्ग ऑन पर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई.

लंदन स्पिरिट पहली बार बनी चैंपियन 

आपको बता दें, 18 अगस्त को द हंड्रेड फाइनल मुकाबला लंदन स्पिरिट और वेल्श फायर के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया. लंदन स्पिरिट की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज जॉर्जिया रेडमेयने ने बनाए. उन्होंने 32 गेंदों में 34 रन की पारी खेली. कप्तान हीथर नाइट ने 24 रनों का योगदान दिया. जबकि डेनिएल गिब्सन ने 9 गेंदों में 22 रन बनाए. वहीं, दीप्ति शर्मा ने 16 गेंदों में नाबाद 16 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.
             दीप्ति शर्मा ने 98वीं गेंद पर छक्का मारकर लंदन स्पिरिट महिला टीम को द हंड्रेड का चैंपियन बनाया. बता दें, वेल्श फायर टीम ने 100 गेंदों में 115 रन बनाये थे. इसके जवाब में लंदन स्पिरिट ने यह लक्ष्य 98 गेंदों में 6 विकेट खोकर पूरा कर लिया. वेल्श फायर की तरफ से साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. उन्होंने अपने 20 गेंदों के स्पेल में 24 रन दिए.

दीप्ति ने गेंदबाजी में भी किया कमाल

लंदन स्पिरिट की तरफ से इवा ग्रे और सारा ग्लेन ने 2-2 विकेट चटकाए. दीप्ति ने भी गेंदबाजी करते हुए 20 गेंदों में 23 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. मैच के बाद लंदन स्पिरिट की कप्तान हीथर नाइट ने दीप्ति शर्मा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि दीप्ति ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.

 

 

READ MORE HERE:

"भारत के खिलाफ खेलना..." न्यूज़ीलैण्ड की खिलाडी Amelia Kerr ने भारतीय टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

क्या आईपीएल 2025 में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप खेलेंगे MS Dhoni? समझिए बीसीसीआई का नया रूल

Ishan Kishan के शानदार प्रदर्शन के बाद जय शाह के बदले इरादे, कहा 'उसे नियमों का पालन करना होगा'

पंजाब किंग्स के मालिकों की बीच किस बात पर हुई लड़ाई? Preity Zinta ने अपने साथियों पर किया केस

Latest Stories