DELHI CAPITALS 3 Consecutive WPL Finals by MEG LANNING LEAD: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 अब अपने रोमांचक नॉकआउट चरण में पहुंच चुकी है। इस सीजन का फाइनल मुकाबला तय हो चुका है, और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बना ली है। मेग लैनिंग (Meg Lanning) की अगुवाई में यह टीम एक बार फिर चैंपियन बनने की ओर बढ़ रही है।

DELHI CAPITALS 3 Consecutive WPL Finals by MEG LANNING LEAD

आपको बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। यह तीसरा मौका है जब दिल्ली कैपिटल्स ने WPL फाइनल में जगह बनाई है। 2023 और 2024 में भी टीम फाइनल में पहुंची थी, हालांकि खिताब जीतने से चूक गई थी। इस बार मेग लैनिंग की कप्तानी में टीम इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी।

DELHI CAPITALS 3 Consecutive WPL Finals: मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होगा एलिमिनेटर मुकाबला

मुंबई इंडियंस इस सीजन में 8 में से 5 मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर रही, जबकि गुजरात जायंट्स ने 4 मुकाबले जीते और तीसरे स्थान पर रही। अब दोनों टीमें 13 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium), मुंबई में एलिमिनेटर में आमने-सामने होंगी। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। दोनों टीमों का यह सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है, और ऐसे में एलिमिनेटर का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।

मुंबई इंडियंस का RCB के खिलाफ हार से अंक तालिका में हुआ बड़ा उलटफेर

मुंबई इंडियंस को अंक तालिका में पहला स्थान पाने का शानदार मौका था, लेकिन टीम आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गई। उस मुकाबले में आरसीबी की ओर से स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 53 रन, एलिसे पेरी (Ellyse Perry) ने 49 रन और ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने 36 रन बनाए, जिससे टीम ने 199 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई इंडियंस के लिए नट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ने 69 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम 188 रन ही बना सकी और 11 रन से हार गई। इस हार के कारण मुंबई अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचने से चूक गई और फाइनल में सीधे क्वालीफाई नहीं कर सकी।

क्या मेग लैनिंग की कप्तानी में DELHI CAPITALS पहली बार बनेगी चैंपियन?

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) का अब तक का प्रदर्शन यह दिखाता है कि टीम पूरी तरह से संतुलित है और खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। मेग लैनिंग की कप्तानी में टीम पहले दो सीजन में फाइनल तक पहुंची लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाई। क्या इस बार दिल्ली कैपिटल्स इतिहास रच पाएगी?

READ MORE HERE :

इन 5 खिलाड़ियों के चलते Team India का वनडे क्रिकेट में दबदबा हुआ कायम, देखें लिस्ट में किन धुरंधरों का नाम है शामिल

Hardik Pandya आईपीएल की तैयारियों के लिए मुंबई इंडियंस के कैंप में हुए शामिल, शानदार वापसी को तैयार!

Rohit Sharma - विराट कोहली के भविष्य पर असमंजस, गंभीर-अगरकर को लेनी होगी संवेदनशील फैसलों की जिम्मेदारी

Ravindra Jadeja joins CSK: पुष्पा स्टाइल में ज़्ड्डू ने ली चेन्नई में एंट्री, देखें धमाकेदार वीडियो

विराट-साल्ट करेंगे ओपनिंग, पेस अटैक में भुवनेश्वर और हेजलवुड का कहर; IPL 2025 में ऐसी होगी RCB की प्लेइंग XI

भारत से वापस लौटी पड़ोसी देश की टीम, Asian Legends League में राजनीति की एंट्री? जानें क्यों मचा है बवाल