GT vs DC, Hardik Pandya, Abhinav Manohar: आईपीएल 2023 में मंगलवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (Gujarat Titans vs Delhi Capitals) के बीच लीग का 44वां मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए। अमन खान ने अर्धशतक लगाया, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी। दिल्ली ने इस मुकाबले को 5 रन से अपने नाम किया।
A resounding away victory for @DelhiCapitals 🥳🥳#DC was full of belief tonight and they register a narrow 5-run win in Ahmedabad 👏🏻👏🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/VQGP7wSZAj#TATAIPL | #GTvDC pic.twitter.com/GWGiTIshFY
नियमित अंतराल में गिरे विकेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पहली ही गेंद पर DC को पहला झटका दिया। उन्होंने फिलिप सॉल्ट को मिलर के हाथों कैच आउट कराया। दूसरी ही ओवर की पहली गेंद पर कप्तान डेविड वॉर्नर रन आउट हुए। उन्होंने 2 गेंदों पर 2 रन बनाए। तीसरे ओवर में दिल्ली को तीसरा झटका लगा। शमी ने रिले रोसौव को साहा के हाथों कैच आउट कराया। रोसौव ने 6 गेंदों पर 8 रन बनाए।
शमी ने ढाया कहर
5वें ओवर में एक बार फिर शमी का कहर देखने को मिला। पहली ही गेंद पर उन्होंने मनीष पांडे को पवेलियन भेजा। विकेट के पीछे साहा ने उनका कैच लपका। पांडे ने 4 गेंदों पर 1 रन बनाया। ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने प्रियम गर्ग को भी साहा के हाथों ही कैच आउट कराया। गर्ग ने 14 गेंदों पर 10 रन बनाए। छठे विकेट के लिए अक्षर पटेल (Axar Patel) और अमन खान (Aman Hakim Khan) के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई। 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहित शर्मा ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने अक्षर को राशिद खान के हाथों कैच आउट कराया। पटेल ने 30 गेंदों पर 27 रन बनाए।
अमन ने लगाया अर्धशतक
इसके बाद अमन ने रिपल पटेल के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 53 रन जोड़े। 19वें ओवर में राशिद ने अमन का विकेट चटकाया। अमन ने 44 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। आखिरी ओवर में मोहित शर्मा ने रिपल पटेल को पवेलियन भेजा। रिपल ने 13 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली। एनरिक नार्जे 3 रन और कुलदीप यादव खाता खोले बिना ही नाबाद रहे। गुजरात की ओर से शमी ने 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहित शर्मा (Mohit Sharma) को 2 और राशिद खान को 1 सफलता मिली।
Innings break!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2023
A fighting fifty from Aman Khan helps @DelhiCapitals reach a competitive first-innings total 👌🏻👌🏻
Can @gujarat_titans register yet another win in the season? We'll find out soon 👊🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/VQGP7wSZAj #TATAIPL | #GTvDC pic.twitter.com/36joXzRCom
गुजरात की भी खराब शुरुआत
131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत भी बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में खलील ने ऋद्धिमान साहा को पवेलियन भेजा। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 6 गेंदों का सामना किया और वह खाता तक नहीं खोल सके। चौथे ओवर की पहली गेंद पर गुजरात को दूसरा झटका लगा। नार्जे ने गिल को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट कराया। गिल ने 7 गेंदों पर 6 रन बनाए। 5वें ओवर में ईशांत शर्मा ने विजय शंकर को बोल्ड किया। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले शंकर ने 9 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाए।
पावरप्ले में खोए तीन विकेट
पावरप्ले में गुजरात तीन विकेट गंवा चुका था। 7वें ओवर में GT को एक और बड़ा झटका लगा। कुलदीप यादव ने मिलर को बोल्ड किया, वह खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने मनोहर के साथ मिलकर 62 रन जोड़े। 18वें ओवर की पहली गेंद पर गुजरात का 5वां विकेट गिरा। अभिनव 33 गेंदों पर 26 रन बनाकर अमन को कैच थमा बैठे। बड़े शॉट लगा रहे राहुल तेवतिया आखिरी ओवर में कैच आउट हुए। उन्होंने 7 गेंदों में 20 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 छक्के लगाए। कप्तान हार्दिक पांड्या 53 गेंदों पर 59 रन और राशिद खान 2 गेंदों पर 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: IPL ही नहीं अन्य लीग में भी प्लेयर्स से भिड़ चुके हैं Naveen Ul Haq, देखें ट्रैक रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: IPL Controversies: लीग में पहले भी हो चुके हैं कई विवाद, आपस में भिड़े थे ये खिलाड़ी