DC vs KKR: आईपीएल 2023 का 28वां मुकाबला गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi) में खेला गया। कोलकाता की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 127 रन पर सिमट गई। जवाब में दिल्ली ने 19.2 ओवर में 128 रन बनाकर 4 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया। आईपीएल 2023 में डेविड वॉर्नर एंड कंपनी की यह पहली जीत है। इससे पहले उन्हें पहले 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।
The celebration from David Warner after finally registering a win. pic.twitter.com/dPPfTRf4ov
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 20, 2023
शॉ का नहीं चला बल्ला
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को औसत शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बीच पहले विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी हुई। 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर दिल्ली का पहला विकेट गिरा। इम्पैक्ट प्लेयर पृथ्वी शॉ ने 11 गेंदों पर 13 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें बोल्ड किया। 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर DC को दूसरा झटका लगा। मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 9 गेंदों पर मात्र 2 रन बनाए। नीतिश राणा ने अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई।
TWO POINTS!!!!
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 20, 2023
वॉर्नर ने लगाई फिफ्टी
अगले ही ओवर में दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा। विकेटकीपर फिलिप साल्ट ने 3 गेंदों में 5 रन बनाए। अनुकूल रॉय ने उनका विकेट चटकाया। 14वें ओवर की पहली गेंद पर दिल्ली को बड़ा झटका लगा। शानदार बल्लेबाजी कर रहे कप्तान डेविड वॉर्नर ने 41 गेंदों पर 57 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें एलबीडल्यू आउट किया। कप्तान के जाते ही मनीष पांडे भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 23 गेंदों पर 21 रन बनाए। 17वें ओवर में अमर खान आउट हुए। वह खाता तक नहीं खोल सके। अक्षर पटेल 22 गेंदों पर 19 रन और ललित यादव 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकात की ओर से वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय और कप्तान नीतिश राणा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें: DC vs KKR: बारिश के बाद दिल्ली में गेंदबाजों की आंधी, कोलकाता को 127 रन पर समेटा; ईशांत को दो सफलता
ये भी पढ़ें: पाक क्रिकेटर ने उठाए Arjun Tendulkar की गेंदबाजी पर सवाल, कड़ी आलोचना भी की