IPL 2025 Delhi Capitals: आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब तक कई खिलाड़ियों के लिए काफी शानदार रहा है। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्हें मेगा ऑक्शन में तो करोड़ों की कीमत में खरीदा गया लेकिन अब तक मौका नहीं मिल सका है। इस लिस्ट में एक तो ऐसा खिलाड़ी मौजूद है, जिसे 10 करोड़ से ज्यादा की कीमत में खरीदा गया, लेकिन फिलहाल एक भी मैच नहीं खेला है। यहां हम बात कर रहे हैं भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन की।
नई टीम से जुड़े टी नटराजन (IPL 2025)
बता दें कि टी नटराजन पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आए थे। लेकिन इस सीजन वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। दिल्ली ने नटराजन को 10.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत में खरीदा था। इतनी बड़ी रकम देने के बाद भी दिल्ली ने भारतीय गेंदबाज को अब तक एक भी मौका नहीं दिया है।
दिल्ली ने सीजन में 7 लीग मैच खेल लिए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली की तरफ से उन्हें पहला मौका कब मिलता है। दिल्ली को अगला मुकाबला 22 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है।
पिछले सीजन खेले थे 14 मैच
नटराजन ने पिछले सीजन हैदराबाद के लिए खेलते हुए कुल 14 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 19 विकेट चटकाए थे, जिसमें बेस्ट फिगर 4/19 का रहा था। वहीं नटराजन की इकॉनमी 9.05 की रही थी।
61 मैचों का है अनुभव
गौरतलब है कि टी नटराजन ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 61 मैच खेल लिए हैं। इन मैचों की 61 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 29.38 की औसत से 67 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 4/19 का रहा है। वहीं नटराजन की इकॉनमी 8.83 की रही है। बताते चलें कि वह 2017 से आईपीएल खेल रहे हैं।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।