आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 समाप्त हो चुकी है जिसमे भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को फाइनल म3 शिकस्त देते हुए ख़िताब अपने नाम कर लिया है। वही इस फाइनल के समाप्त होते ही आईपीएल की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।

आईपीएल 2025 की शरूआत 22 मार्च से होने वाली है जहां सभी फैंस इसका इंतेज़ार कर रहे है। सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू भी कर दी है। इस बार मेगा ऑक्शन के बाद काफी टीमों की स्क्वाड में बदलाव हुआ है जहां सभी टीमों ने कप्तानों का भी एलान कर दिया है। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ही एक ऐसी टीम है जिसने अभी तक कप्तान की घोषणा नहीं की है।

किसे बनाएगी Delhi Capitals अपना कप्तान:

इस नीलामी से पहले Delhi Capitals ने ऋषभ पंत को जाने दिया था जिसके बाद उन्हें एक कप्तान की तलाश थी। इस नीलामी में उंन्होने कुछ खिलाड़ियों के इसी के इरादे से भी खरीदा था वही रिटेन खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ियों के रूप में भी विकल्प मौजूद थे।

KL Rahul के रूप में एक अच्छा विकल्प

इस नीलामी में Delhi Capitals की टीम ने के एल राहुल को खरीदा था जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि वें टीम के अगले कप्तान होंगे। आईपीएल में उन्हें कप्तानी का काफी अनुभव भी है जहां उंन्होने पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी भी करी है।

अक्षर पटेल भी बनाए जा सकते है कप्तान:

इस नीलामी से पहले अक्षर पटेल के रूप में Delhi Capitals ने एक ऑल राउंडर को रिटेन किया था। कुछ खबरों के अनुसार टीम उन्हें कप्तान बनाने के बारे में ऊँच रही हैं। उन्हें डोमेस्टिक मुकाबलों में कप्तानी कप्तानी का अनुभव है।

Delhi Capitals

अक्षर पटेल का कैसा है रिकॉर्ड:

अक्षर पटेल ने अब तक 150 आईपीएल मैच खेले हैं और लगभग 131 की स्ट्राइक रेट से 1653 रन बनाए हैं. साथ ही, उन्होंने 7.28 के इकॉनमी रेट से 123 विकेट भी लिए हैं

Read More Here:

ICC ने की पाकिस्तान की बेइज्जती! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल प्रेजेंटेशन सेरेमनी से क्यों नदारद रहा मेजबान PCB?