DC vs KKR, Jason Roy, Andre Russell, Ishant Sharma: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi) में आज आईपीएल के 16वें सीजन का 28वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जा रहा है। बारिश के चलते टॉस में देरी हुई। DC ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 127 रन पर सिमट गई। दिल्ली को इस सीजन अपनी पहली जीत के लिए 128 रनों की जरूरत है।
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 20, 2023
सलामी जोड़ी बदली
टॉस हारकर कोलकाता नाइटराइडर्स नई सलामी जोड़ी के साथ मैदान पर उतरी। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर केकेआर को पहला झटका लगा। लिटन दास (Litton Das) ने 4 गेंदों पर 4 रन बनाए। मुकेश कुमार ने उन्हें ललित यादव के हाथों कैच आउट कराया। चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर KKR को बड़ा झटका लगा। पिछले मुकाबले के शतकवीर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) आज खाता तक नहीं खोल सके। उन्होंने 2 गेंदों का सामना किया। एरिक नार्जे ने दिल्ली को दूसरी सफलता दिलाई।
नहीं चला राणा का बल्ला
पावरप्ले के आखिरी ओवर में केकेआर का तीसरा विकेट गिरा। कप्तान नीतिश राणा (Nitish Rana) ने 7 गेंदों पर 4 रन बनाए। सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने उन्हें मुकेश कुमार के हाथों कैच आउट कराया। कोलकाता नियमित अंतराल में विकेट खोती चली जा रही थी। बल्लेबाजों की लाख कोशिश के बाद साझेदारी नहीं पनप पा रही थी। 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर केकेआर का चौथा विकेट गिरा। मंदीप सिंह (Mandeep Singh) ने 11 गेंदों पर 12 रन बनाए। अक्षर पटेल ने उन्हें बोल्ड किया।
718 days later, donning the DC blue and red, Dilli's very own roared like he'd never left 💙🐯❤️#YehHaiNayiDilli #IPL2023 #DCvKKR pic.twitter.com/7hwSUlD6B7
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 20, 2023
घर पर छाए दिल्ली के गेंदबाज
11वें ओवर की दूसरी गेंद पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) कैच आउट हुए। वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और उन्होंने 8 गेंदों पर 6 रन बनाए। अगले ही ओवर में सुनील नरेन (Sunil Narine) भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया और मात्र 4 रन बनाए। अभी तक एक छोर संभाल कर रखने वाले सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 15वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने 39 गेंदों पर 43 रन बनाए। अगली ही गेंद पर कुलदीप ने इम्पैक्ट प्लेयर अनुकूल रॉय को पवेलियन भेजा।
16वें ओवर में उमेश यादव कैच आउट हुए। उन्होंने 3 रन बनाए। आखिरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती रन आउट हुए। आंद्रे रसेल 31 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। ईशांत शर्मा ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा अक्षर पटेल, एरिक नार्जे और कुलदीप यादव को 2-2 सफलताएं मिलीं। मुकेश कुमार की झोली में एक विकेट आया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एरिक नार्जे, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार।
कोलकाता नाइट राइडर्स: जेसन रॉय, लिटन दास (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB: 556 दिन बाद कप्तानी करने उतरे Virat Kohli, लगाई रिकार्ड्स की झड़ी
ये भी पढ़ें: पाक क्रिकेटर ने उठाए Arjun Tendulkar की गेंदबाजी पर सवाल, कड़ी आलोचना भी की