IPL 2023 में आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला खेला जा रहा है। जहां गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में RR ने DC को जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य दिया है। राजस्थान ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन का स्कोर बनाया। पिछले साल ऑरेंज कैप जीतने वाले जोस बटलर (79) टॉप स्कोरर रहे।
यशस्वी ने जीता दिल
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत धमाकेदार रही। शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 51 गेंदों पर 98 रन जोड़े। इस साझेदारी में 18 चौके और 1 छक्का शामिल था। मैच के पहले ही ओवर में 21 वर्षीय यशस्वी ने 5 चौके लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। वह बहुत ही आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे थे और ओपनिंग जोड़ी दिल्ली के लिए परेशानियां खड़ी कर रही थी।
इस जोड़ी को मुकेश कुमार ने जायसवाल (60) को आउट कर तोड़ा। युवा खिलाड़ी ने केवल 31 गेंदों पर 11 चौकेऔर 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.55 का था। यशस्वी के विकेट के बाद अगले ही ओवर में कुलदीप यादव में कप्तान संजू सैमसन को शून्य पर आउट कर दिल्ली को बड़ी सफलता दिलाई।
ये भी पढ़ें: IPL के बीच WTC फाइनल की तैयारी में जुटे Cheteshwar pujara, जड़ा शतक
पराग फिर फेल
रियान पराग को आज बल्लेबाजी में नंबर 4 पर प्रमोट किया गया। टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 11 गेंदों पर 7 रन बनाकर रोवमैन पॉवेल का शिकार हो गए। जोस बटलर ने अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखा और दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। ऐसा लग रहा था कि वो शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन तभी 19वें ओवर में मुकेश कुमार की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
जोस 51 गेंदों पर 79 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया। शिमरोन हेटमायर ने ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए सिर्फ 21 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए। 185.71 के स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी में उन्होंने 4 छक्के जड़े।
RR की पारी की अहम हाईलाइट्स
- पावरप्ले में रॉयल्स का स्कोर 68/0 था।
- यशस्वी जायसवाल (60) आईपीएल में उनका ये 5वां अर्धशतक रहा।
- संजू सैमसन IPL में 9वीं बार शून्य पर आउट हुए।
- खलील अहमद ने 2 ओवर में बिना विकेट लिए 31 रन खर्च किए।
- जोस बटलर (79) आईपीएल में ये उनका 17वां अर्धशतक रहा।
ये भी पढ़ें: RR vs DC: मार्श के बिना उतरेगी दिल्ली, पहली जीत पर होगी नजर; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, राइली रूसो, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ललित यादव, एनरिक नॉर्त्या, मुकेश कुमार और खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर: अमन हकीम खान, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, ईशांत शर्मा, प्रवीन दुबे।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जोरेल, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: नवदीप सैनी, आकाश बिष्ट, एम अश्विन, केएम आसिफ, डोनावोन फेरेरिया।
ये भी पढ़ें: MI vs CSK: मुंबई के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई को झटका, Ben Stokes हो सकते बाहर