Kuldeep Yadav ने तोड़ी RCB की कमर, दिल्ली के सामने 175 रन का टारगेट

IPL में दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच 20वां मैच खेला जा रहा है। जहां चाइनामैन स्पिनर Kuldeep Yadav ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav, Image IPL/BCCI

New Update

IPL 2023 में टूर्नामेंट का 20वां मुकाबला रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा है। जहां अपने ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने DC को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया है। आरसीबी ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रनों का स्कोर बनाया। पूर्व कप्तान विराट कोहली (50) टॉप स्कोरर रहे।

ये भी पढ़ें- बल्ले ने निकली आग, पचासा भी जड़ा, 4 छक्के भी लगाए... फिर भी ये शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया King के नाम

 

 

कोहली की शानदार फिफ्टी

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने एक बार फिर से जोरदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 28 गेंदों पर 42 रन जोड़े। 5वें ओवर में मिचेल मार्श ने फाफ (22) को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। 

फाफ के आउट होने के बाद भी कोहली नहीं रुके। उन्होंने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि पचासा पूरा करने के बाद अगली ही गेंद पर वह बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में ललित यादव को अपना विकेट दे बैठे। बाउंड्री लाइन पर यश ढुल ने उनका बढ़िया कैच पकड़ा। विराट ने 34 गेंदों पर 147 के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। 

  • विराट कोहली (50) इस सीजन उनका ये तीसरा और आईपीएल में 47वां अर्धशतक रहा।
  • कोहली एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस सीजन लगातार 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। 
  • विराट और महिपाल लोमरोर ने दूसरे विकेट के लिए 33 गेंदों पर 47 रन जोड़े। 

कोहली के विकेट के बाद ग्लेन मैक्सवेल पर मैदान पर आते ही छक्कों की बारिश शुरू कर दी। इसी बीच आरसीबी को तीसरा झटका मार्श ने पहुंचा। इस बार ऑलराउंडर ने नजरें जमा चुके महिपाल लोमरार (26) को आउट किया। उनका कैच विकेट के पीछे अभिषेक पोरेल ने पकड़ा। 

3 विकेट गिरने के बाद बैंगलोर ने बैटिंग ऑर्डर में हर्षल पटेल को ऊपर प्रमोट किया। हालांकि वह 4 गेंदों पर 6 रन बनाकर ही आउट हो गए। उनको अक्षर पटेल ने आउट किया और विकेट के पीछे अभिषेक पोरेल ने बढ़िया कैच पकड़ा। 

कुलदीप छा गए

टीम अभी हर्षल के विकेट से उबर भी नहीं पाई थी कि अगले ओवर की पहली ही गेंद पर कुलदीप यादव ने मैक्सवेल (24) को आउट कर दिल्ली को बड़ी सफलता दिलाई। मैक्सी ने 14 गेंदों पर 3 छक्के जड़े। 

15वें ओवर की अगली ही गेंद पर कुलदीप ने दिनेश कार्तिक को गोल्डन डक पर आउट कर मेजबान टीम की कमर ही तोड़ दी। RCB का स्कोर अब 132/6 था। शाहबाज अहमद ने 11 गेंदों पर नाबाद 18 रन बनाए। कर्ण शर्मा की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए अनुज रावत ने 22 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाए।

  • कुलदीप ने मैक्सवेल को आईपीएल में चौथी बार आउट किया।
  • दिनेश कार्तिक आईपीएल में 15वीं बार शून्य पर आउट हुए।
  • इस सीजन दिनेश कार्तिक दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए।
  • कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। 

Image Credit IPL

दोनों टीमों की प्लेइंग-11...

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल और विजय कुमार।

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, आकाश दीप, करण शर्मा और अनुज रावत।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, अमन खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या और मुस्तफिजुर रहमान। 

इम्पैक्ट प्लेयर: पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, सरफराज खान, चेतन सकरिया।

ये भी पढ़ें- LSG की जीत में आउट ऑफ कंट्रोल हुए गौतम गंभीर, पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा अवतार

#rcb #david warner #IPL 2023 #Virat Kohli #glenn maxwell #Kuldeep Yadav #Dinesh Karthik #Delhi Capitals
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe