इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर अभी से ही चर्चा शुरु हो गई है। इस सीजन से पहले बीसीसीआई के द्वारा मेगा ऑक्शन कराया जाएगा वहीं इस मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रैंचाइज़ी के पास कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प है।
इस सीजन से पहलें उम्मीद लगाई जा रही हैं कि काफी बड़े टीमों में भी बदलाव भी देखने को मिल सकता है। पिछली बार कोलकाता नाइट राइडर्स को श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था लेकिन इस सीजन भी उनके रेटेंशन को लेकर बात पक्की नहीं हो पाई है।
Shreyas Iyer कौनसी टीम का होंगे हिस्सा?
श्रेयस अय्यर को आईपीएल की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद कर उन्हें टीम का कप्तान बना दिया था। उन्होने अपनी कप्तानी में केकेआर को तीसरी बार विजेता बनाया है लेकिन इस बार वें शायद केकेआर के द्वारा रिटेन नहीं किए जाएंगे।
केकेआर आंद्रे रसल और सुनील नारायण को पहले रेटेंशन के रूप में रिटेन कर सकती है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ऑक्शन में बेहतर प्राइज पर बेचे जा सकते है। इसी कारण वें ये फैसला के सकते है।
वहीं खबरे ये भी निकल कर आ रही है कि श्रेयस अय्यर के पीछे दिल्ली कैपिटाल्स की टीम भी जा सकती है। दिल्ली की टीम ने उनके ऊपर रुचि दिखाई है जिसके बाद वें अगले सीजन दिल्ली कैपिटाल्स में भी जा सकते है। उन्होंने पहले भी दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी की थी।
Shreyas Iyer है स्टार खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर स्टार खिलाड़ियों में से एक है जहाँ उन्होंने भारत और आईपीएल में मुकाबलें जिताए है। उन्होंने आईपीएल में अपने करियर में 115 आईपीएल मुकाबलें खेले है जिसमें उन्होंने 32 की औसत से 3127 रन बनाए है। भारत के लिए उन्होंने टी20 में 51 मुकाबलें खेले है जिसमे उन्होंने 1104 रन बनाए है। इस फॉर्मेट में बल्लेबाज़ के तौर पर भी उनके रिकॉर्ड कमाल का है।
READ MORE HERE:
IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड की एतेहासिक जीत के टॉप 5 हीरो!
IND vs NZ 2nd Test: भारत की इस शर्मनाक हार के ये खिलाड़ी हैं गुनहगार, देखें लिस्ट!