आईपीएल 2023 दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टूर्नामेंट शुरू हुए काफी समय हो गया है, लेकिन दिल्ली की जीत का खाता अब तक नहीं खुल सका है। टीम एक के बाद एक लगातार 5 हार चुकी है और फ्रेंचाइजी के ऊपर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
खेल के हर डिपार्टमेंट में टीम की ओर से लचर खेल देखने को मिल रहा है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि फ्रेंचाइजी ओनर टीम के प्रदर्शन से नाखुश हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले सीजन से पहले टीम के कोचिंग स्टाफ को कम किया जा सकता है।
पोंटिंग की कुर्सी खतरे में
दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग की जगह खतरे में हैं। 2018 में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को दिल्ली कैपिटल्स का हेड कोच बनाया गया था, लेकिन टीम अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई। साथ ही टीम डायरेक्टर और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद डेविड वॉर्नर को टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन उनका प्रदर्शन भी उनके नाम के अनुरुप देखने को नहीं मिला। उनकी खराब कप्तानी के अलावा, उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
कोचिंग स्टाफ होगा कम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीजन खत्म होने के बाद टीम परफॉर्मेंस का आंकलन किया जाएगा। जिसके बाद कोचिंग स्टाफ को कम किया जा सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक एक सोर्स ने कहा,
''निश्चित तौर पर बीच सीजन के दौरान कुछ नहीं होगा लेकिन दो सीजन से खराब प्रदर्शन के बाद JSW और GMR ग्रुप जब बैठेगा तो फिर कई फैसले लिए जा सकते हैं। अगले सीजन से इतना बड़ा कोचिंग स्टाफ नहीं होगा ये बात तो तय है। कुछ लोगों को हटाया जा सकता है।''
कई बड़े नाम शामिल
दिल्ली कैपिटल्स का कोचिंग स्टाफ कई दिग्गजों से भरा हुआ है। इनमें रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली के अलावा शेन वॉटसन, अजित अगरकर, जेम्स होप्स और कई बड़े नाम शामिल है। लगातार 5 हार के बाद टीम को अगर अब अंतिम चार में जगह बनानी है तो अपने बचे हुए सभी मुकाबले लगातार जीतने होंगे। बचे हुए 9 मैचों में मिली एक-एक हार कैपिटल्स को प्लेऑफ से दूर कर देगी।
ये भी पढ़ें- हार के बाद बल्लेबाजों पर फूटा David Warner का गुस्सा, बोले- अभी भी है वापसी की उम्मीद
ये भी पढ़ें: LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स ने जीता मुकाबला, लखनऊ को घर में 2 विकेट से हराया