Delhi Capitals के खेमे में मची खलबली... वॉर्नर समेत कई खिलाड़ियों के किट बैग हुए चोरी

गत शनिवार को आरसीबी से मैच हारने के बाद रविवार को जब डीसी की टीम दिल्ली पहुंची, तो पता चला कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के किट बैग से सामान चोरी हो गया है। चोरी हुए सामान में पैड, जूते, थाई पैड और दस्ताने के साथ 16 बल्ले भी शामिल हैं।

Image Credit IPL

Image Credit IPL / BCCI

New Update

IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सितारे गर्दिश में हैं। टीम का प्रदर्शन इस बार बद से बदतर रहा है। टीम को इस सीजन एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। टीम को अपने सारे मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब उस पर कंगाली में आटा भी गीला हो गया है। RCB (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ मैच हारने के बाद जब टीम वापस दिल्ली लौटी, तो पता चला कि खिलाड़ियों की किट से काफी सारा सामान चोरी हो गया है (DC Players Equipment Stolen)। 

ये भी पढ़ें: Athiya Shetty ने इस अंदाज में किया KL Rahul को बर्थडे विश, लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन

DC के खिलाड़ियों का सामान चोरी 

गत शनिवार को आरसीबी से मैच हारने के बाद रविवार को जब डीसी की टीम दिल्ली पहुंची, तो पता चला कि खिलाड़ियों के किट बैग से सामान चोरी हो गया है। चोरी हुए सामान में पैड, जूते, थाई पैड और दस्ताने के साथ 16 बल्ले भी शामिल हैं। खिलाड़ियों को नुकसान के बारे में उस समय पता चला, जब उन्हें उनके किट बैग मिले थे। इसके बाद मामला फ्रैंचाइजी के अधिकारियों तक पहुंचा, जिन्होंने उनके किट बैग से बड़े पैमाने पर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj ने किया बड़ा खुलासा, Match Fixing के लिए बुकी ने किया था फोन

इन खिलाड़ियों का सामान हुआ चोरी 

Delhi Capitals

ये भी पढ़ें: WTC Final के लिए टीम घोषित... 17 खिलाड़ियों को मिली जगह, स्टार खिलाड़ी हुआ नजरंदाज

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार जिन खिलाड़ियों के किट बैग से सामान चोरी हुआ उनमें वॉर्नर, मार्श, साल्ट और यश ढुल शामिल हैं। चुराए गए बल्लों में कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) के 3, ऑलराउंडर मिशेल मार्श के 2, विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट के 3 और युवा बल्लेबाज यश ढुल के 5 बल्ले शामिल हैं। इनके अलावा कुछ अन्य खिलाड़ियों के जूते, दस्ताने और अन्य क्रिकेट उपकरण भी गायब हैं। इस सामान की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। IPL के दौरान हुई यह इस तरह की पहली घटना है।

ये भी पढ़ें: जीत के बाद बोले रोहित, Arjun Tendulkar तीन साल से टीम का हिस्सा हैं...

DCP (एयरपोर्ट) देवेश कुमार ने बताया कि "दो लोग मंगलवार शाम को इन्दिरा गांधी इन्टरनेशनल एयरपोर्ट पर आए और उन्हें बताया कि उनकी किट से सामान गायब है। हमारे ऑन ड्यूटी अधिकारी ने उन्हें सभी विवरणों के साथ एक लिखित शिकायत देने के लिए कहा। उन्होंने सभी विवरण प्राप्त करके, उनकी शिकायत दर्ज की है। हम जांच करके इस बारे में उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे।" 

#david warner #IPL 2023 #royal challengers bangalore #Delhi Capitals #DC Players Equipment Stolen
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe