Table of Contents
Delhi Capitals की इस सीजन में शानदार प्रदर्शन जारी हैं। इस सीजन के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने बड़े बदलाव किए थे जहाँ उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को जाने दिया था वहीं कुछ बड़े खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया था।
इस सीजन में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने अभी तक 6 मुकाबले खेले है और उन्होंने 5 मुकाबले जीत कर भी अंक तालिका में 10 अंक प्राप्त कर इस सीजन के अंक तालिका में पहले स्थान में मौजूद हैं। पिछले मुकाबले में उन्होंने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की थी।
Delhi Capitals का बल्लेबाज़ी क्रम:
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाज़ी क्रम में एक बदलाव करते हुए नजर आने वाली हैं। इस मुकाबले में ओपनिंग में दिल्ली कैपिटल्स जेक फ्रेजर मैकगर्क को हटाकर फाफ डू प्लेसिस को मौक़ा दे सकती हैं। वहीं बाकी मिडल आर्डर में करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, केएल राहुल और आशुतोष शर्मा के ऊपर भार होने वाला हैं।
Delhi Capitals की गेंदबाज़ी क्रम:
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज़ी क्रम के बारे में बात की जाए तो कुलदीप यादव, विप्रज निगम और अक्षर पटेल के ऊपर स्पिन का भार होने वाला हैं। इसके अलावा मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा के ऊपर भार होगा वहीं मुकेश कुमार की जगह टी नटराजन को मौक़ा दिया जा सकता हैं।
Delhi Capitals की संभावित प्लेइंग 11
फाफ डू प्लेसिस (बल्लेबाज़), अभिषेक पोरेल (बल्लेबाज़), करुण नायर (बल्लेबाज़), केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (बल्लेबाज़), आशुतोष शर्मा (बल्लेबाज़), अक्षर पटेल (ऑल राउंडर), विप्रज निगम (ऑल राउंडर), मिचेल स्टार्क (गेंदबाज़), टी नटराजन (गेंदबाज़), मोहित शर्मा (गेंदबाज़)
इम्पैक्ट प्लेयर: कुलदीप यादव
Read more:
विराट कोहली ने टीम की मेहनत पर फेरा पानी, RCB को कराया 24 रनों का नुकसान, जानिए किस गलती की मिली सजा
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।