दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत बेहद शानदार हुई थी, जहाँ इस सीजन के पहले चार मुकाबले उन्होंने अपने नाम किए थे। हालाँकि इसके बाद अगले 3 मुकाबलों में उन्हें 2 में हार का सामना करना पड़ा था वहीं एक मुकाबला सुपर ओवर में गया था।

दिल्ली कैपिटल्स अपने इस हालिया फॉर्म को सुधार करने का प्रयास करने वाली है जहाँ उनका अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हैं। दोनों ही टीम इस मुकाबले को जीत कर अहम 2 अंक प्राप्त करने का प्रयास करने वाले हैं।

Tristan Stubbs and KL Rahul finished the job for DC, Delhi Capitals vs Rajasthan Royals, IPL 2025, Delhi, April 16, 2025

Delhi Capitals की बल्लेबाज़ी क्रम:

पिछले मुकाबले में Delhi Capitals ने जेक फ्रेजर मैकगर्क को ड्रॉप किया था लेकिन उन्हें डेनोवन फेरेरा को मौक़ा दिया था। इस मुकाबले में फेफ डू प्लेसिस की वापसी हो सकती हैं जहाँ उन्होंने इस सीजन की शुरुआत से अच्छी बल्लेबाज़ी की हैं।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बाकी बल्लेबाज़ी क्रम कुछ उसी प्रकार रहने वाली है जहाँ उनके साथ अभिषेक पोरेल ओपनिंग करेंगे। वहीं मिडल आर्डर में करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होने वाली हैं। इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं।

Delhi Capitals का गेंदबाज़ी क्रम:

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ी क्रम के बारे में बात की जाए तो अक्षर पटेल के अलावा टीम के पास कुलदीप यादव और विप्रज निगम स्पिन डिपार्टमेंट का भार उठाने वाले हैं। वहीं तेज़ गेंदबाज़ी के बारे में चर्चा की जाए तो इसका भार मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार के ऊपर होने वाला हैं।

Delhi Capitals की संभावित प्लेइंग 11:

फाफ डू प्लेसिस (बल्लेबाज़), अभिषेक पोरेल (बल्लेबाज़), करुण नायर (बल्लेबाज़), केएल राहुल (बल्लेबाज़), अक्षर पटेल (ऑल राउंडर), ट्रिस्टन स्टब्स (बल्लेबाज़), आशुतोष शर्मा (बल्लेबाज़), विप्रज निगम (ऑल राउंडर), मिचेल स्टार्क (गेंदबाज़), मुकेश कुमार (गेंदबाज़), मोहित शर्मा (गेंदबाज़)

इम्पैक्ट प्लेयर: कुलदीप यादव

Read Also: IND vs ENG: IPL के बीच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल? CSK-RCB के 3-3 खिलाड़ी की एंट्री!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।