IPL 2025 से पहले इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी दिल्ली कैपिटल्स, सामने आई लिस्ट

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है। ऋषभ पंत भी इस सीजन टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले है। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
Delhi Capitals

Delhi Capitals

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

आईपीएल 2024 की तैयारियों का दौर शुरू हो गया है, और रिटेंशन की तारीख करीब आ रही है। टीमें इस समय इस चर्चा में व्यस्त हैं कि किन खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखें और किन्हें रिलीज कर दें। साथ ही, टीमें अपने सपोर्ट स्टाफ में भी बदलाव कर रही हैं। अगर बात करें दिल्ली कैपिटल्स की, जिनकी कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं, तो वहां से रिकी पोंटिंग का हेड कोच पद से जाना तय हो चुका है। अब सवाल यह है कि उनकी जगह कौन लेगा। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, नए हेड कोच के नाम की लगभग पुष्टि हो चुकी है और जल्द ही इसका ऐलान होने की उम्मीद है।

ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का रिटेंशन लगभग तय

फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि दिल्ली की टीम इस साल के आईपीएल से पहले कितने खिलाड़ियों को रिटेन करेगी और कौन-कौन से खिलाड़ी रिटेन किए जाएंगे। पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, टीम की रिटेंशन लिस्ट में फिलहाल तीन नाम लगभग तय हैं: कप्तान ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, और कुलदीप यादव। रिटेंशन के तहत ऋषभ पंत को 18 करोड़ रुपये में, अक्षर पटेल को 14 करोड़ रुपये में, और कुलदीप यादव को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया जा सकता है। 

जेक-फ्रेजर मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स की आरटीएम के जरिए वापसी की संभावना

फैंस के मन में यह सवाल भी है कि पिछले साल टीम को कई मौकों पर तेज शुरुआत देने वाले जेक-फ्रेजर मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स का क्या होगा। क्या उन्हें टीम छोड़ देगी? जानकारी के अनुसार, इन दोनों खिलाड़ियों को फिलहाल रिलीज किया जा सकता है, लेकिन नीलामी के दौरान उन्हें राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड के जरिए वापस लाने की योजना है। अगर टीम अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उनके पर्स से सीधे 75 करोड़ रुपये कट जाएंगे। लेकिन आरटीएम के जरिए उन्हें कुछ कम कीमत पर भी वापस लाया जा सकता है। यही फिलहाल टीम की रणनीति नजर आ रही है।

हेमंग बदानी और मुनाफ पटेल की दिल्ली कैपिटल्स में हो सकती है एंट्री

रिकी पोंटिंग की विदाई के बाद अब खबर है कि भारत के पूर्व बाएं हाथ के खिलाड़ी हेमंग बदानी को दिल्ली कैपिटल्स के नए मुख्य कोच के रूप में देखा जा रहा है। वे इस रेस में फिलहाल सबसे आगे हैं। इसके अलावा, तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल का नाम भी फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ के लिए चर्चा में है। आईपीएल के एक सूत्र ने पीटीआई को नाम न बताने की शर्त पर बताया कि दिल्ली कैपिटल्स भारतीय कोच की तलाश में है और हेमंग बदानी और मुनाफ पटेल के नाम प्रमुख दावेदारों में हैं। हालांकि, अभी तक किसी के नाम पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। 

 

 

READ MORE HERE: 

IND vs NZ: बारिश की वजह से भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच देरी, जानें कब शुरू होगा मुकाबला

IND vs NZ: वनडे सीरीज का शेड्यूल बीसीसीआई ने किया एलान, जाने कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबलें

'हम 400 भी बना सकते है और...' न्यूजीलैंड सीरीज से पहले Gautam Gambhir ने भारतीय टीम के रवैया के बारे में किया अपना रूख साफ़

PAK vs AUS: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का किया एलान, इन 2 स्टार खिलाड़ियों को रखा गया स्क्वाड से बाहर

#rishabh pant #IPL 2025 #IPL 2025 Auction #IPL 2025 Retention Rule
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe