भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में अपना आखिरी मुकाबला 2012-13 सीजन में खेला था। यह मैच दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच लखनऊ के बाबू बनारसी दास स्टेडियम में 29 दिसंबर 2012 से 1 जनवरी 2013 तक खेला गया था। इस मुकाबले में कोहली बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके और दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा।

कैसा था विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली ने इस मैच की पहली पारी में 32 रन (70 गेंदों में, 5 चौके) बनाए, जबकि दूसरी पारी में 27 रन (51 गेंदों में, 4 चौके) का योगदान दिया। हालांकि, वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके और टीम को हार से नहीं बचा पाए।

कौन कौन था टीम में शामिल

इस मुकाबले में दिल्ली की कप्तानी विरेंद्र सहवाग ने की थी। टीम में उनके अलावा उन्मुक्त चंद, मनीष रावत, मनीष शर्मा, राजेश शर्मा, नितिन तिवारी, रजत भाटिया, आशीष नेहरा, प्रदीप सांगवान और विकास मिश्रा जैसे खिलाड़ी शामिल थे।

मैच में उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 403 रन बनाए, जिसमें परविंदर सिंह (98) और मोहम्मद कैफ (91) का अहम योगदान रहा। दिल्ली की ओर से आशीष नेहरा ने 3 विकेट लिए। जवाब में दिल्ली की पहली पारी 235 रन पर सिमट गई, जिसमें रजत भाटिया (53) और विराट कोहली (32) की पारियां ही कुछ प्रभावी रहीं।

उत्तर प्रदेश के लिए अमित मिश्रा ने 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में दिल्ली 180 रन ही बना सकी, जहां रजत भाटिया ने 51 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 27 रन का योगदान दिया। भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट लेकर दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया। उत्तर प्रदेश को जीत के लिए सिर्फ 13 रनों की जरूरत थी, जिसे उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया और 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

साबित हुआ था अंतिम मुकाबला

विराट कोहली के लिए यह मुकाबला रणजी ट्रॉफी में आखिरी साबित हुआ। इसके बाद वह पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में व्यस्त हो गए और घरेलू क्रिकेट में उनकी भागीदारी कम होती चली गई। इस मैच में दिल्ली टीम मजबूत दिख रही थी, लेकिन उत्तर प्रदेश ने शानदार खेल दिखाकर जीत दर्ज की। रणजी ट्रॉफी में कोहली का यह अंतिम मैच भारतीय क्रिकेट में उनके सफर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव था।

Read More Here:

Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार

Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन

एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?

ICC Champions Trophy: 25 दिन पहले भी तैयार नहीं है पाकिस्तान के स्टेडियम, बेज्ज़ती करवा रहा हैं पीसीबी!