Abhishek Nayar: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी(BGT 2024-25) में भारत को 1-3 से हार मिलने के बाद एक रिपोर्ट सामने आई थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मामले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए BCCI ने बोर्ड के सहायक कोच अभिषेक नायर(Abhishek Nayar) को बाहर कर दिया है। लेकिन मामले को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है।

BGT के दौरान भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान इस सीरीज को लेकर खबर यह भी आ रही थी कि ड्रेसिंग रूम की बातें लीक हुई है। इस बात के सामने आते ही BCCI ने रिव्यू मीटिंग बैठाई और उसके बाद सहायक कोच अभिषेक नायर को बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला ले लिया। यह फैसला सही है या गलत इसपर खुद BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने बात की है।

देवजीत सैकिया ने नायर को लेकर दी जानकारी

दरअसल रिपोर्ट सामने आई थी कि BCCI ने बोर्ड के सहायक कोच अभिषेक नायर और उनके साथ दो और लोगो को BCCI बाहर का रास्ता दिखा दी है। लेकिन BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने खुलासा किया है कि अभी तक अभिषेक नायर को हटाया नहीं गया है बल्कि इस फैसले में कुछ दिनों का समय है।

Abhishek Nayar
Abhishek Nayar

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक देवजीत सैकिया ने कहा, ''अभिषेक नायर को हटाने के फैसले को लेकर आने वाले 2 या 3 दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी''। यानी कि अभिषके नायर को हटाने की खबर सही है। सिर्फ कुछ दिनों में यह BCCI का यह फैसला साफ़ हो जाएगा।

Abhishek Nayar के साथ फील्डिंग कोच और ट्रेनर भी होंगे बाहर

दैनिक जागरण द्वारा साझा की गयी खबर के मुताबिक, सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ-साथ भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की भी हमेशा के लिए छुट्टी दे दी गई है। यानी की BCCI ने तीन लोगो को एक साथ ही बाहर करने का फैसला बस कुक ही दिनों में साफ़ कर देगी।

Read Also :BCCI ने गौतम गंभीर को दिया बड़ा झटका! करीबी दोस्त अभिषेक नायर सहित इन 3 लोगों को टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ से किया बाहर

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।