Devdutt Padikkal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत अभी नहीं हुई है लेकिन टीम इंडिया को कई झटके लगे हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया गया है और इसके लिए भारत के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया है। पडिक्कल के अलावा एक और भी बदलाव किया गया है।
बता दें कि दूसरी बार पिता बनने की वजह से कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में उनके स्थान पर स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। तो वहीं अब शुभमन गिल भी सवालों के घेरे में हैं क्योंकि वे चोटिल हैं और इसकी वजह से पहले मैच से बाहर हो सकते हैं।
Devdutt Padikkal के साथ इस खिलाड़ी को मिला मौका
दरअसल, गिल को चोट लगी है और इसी वजह से वे पर्थ टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। हालाँकि, ऐसी जानकारी सामने आई है कि गिल दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। हालाँकि, शुभमन के स्थान पर देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया गया है। रवस्पोर्टज की एक रिपोर्ट के मुताबिक पडिक्कल को मौका दिया जा सकता है और नंबर 3 पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
पडिक्कल के अलावा युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को रिज़र्व खिलाड़ी के रूप में टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। बता दें कि श्रृंखला की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं, जिसमें विराट कोहली और केएल राहुल का नाम भी शामिल है। हालाँकि, ये दोनों खिलाड़ी अब पूरी तरह से फिट हैं और पहले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध हैं।
जसप्रीत बुमराह करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं और इसी वजह से वे पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इसकी जानकारी रोहित ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को दे दी है। ऐसे में भारत की कप्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आने वाले हैं और ये दूसरा मौका होगा, जब वे टीम इंडिया की इस फॉर्मेट में अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे।
READ MORE HERE :
ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सबसे भयानक दिन आज, 2 फैंस ने कर ली थी खुदकुशी
पीसीबी ने Champions Trophy से पहले Aaqib Javed को बनाया पाकिस्तान टीम का नया हेड कोच