IPL 2023 के इस सीजन का कारवां आज शाम को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के साथ थम जाएगा। IPL 2023 Final मुकाबले में गत विजेता गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच टक्कर होगी। GT vs CSK का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुक़ाबले में अगर चेन्नई को जीत हासिल करनी है, तो उसके दोनों ओपनर्स को वैसे ही प्रदर्शन करना होगा, जैसा कि उन्होंने अभी तक किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के दोनों ओपनर डेवोन कॉनवे (Devon Conway) और ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक ज्यादातर मैचों में टीम को अच्छी शुरुआत करके दी है।
खासकर कॉनवे का प्रदर्शन इस साल लाजवाब रहा है। उनकी इस सफलता में उनकी पत्नी किम कॉनवे का भी अहम योगदान रहा है। कैसे ये CSK ने एक वीडियो जारी कर बताया है। इसमें उनको सपोर्ट करने के लिए उनकी पत्नी ने क्या बलिदान दिया, ये बताया गया है।
ये भी पढ़ें: 'Dhoni बेहतरीन टी20 कप्तान हैं', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बांधे तारीफों के पुल
CSK ने जारी किया वीडियो
The Super couple you have come to love, the journey you don't know!
Brand new episode of #SuperCouple ft. Mr and Mrs. Conway 📹🔗#WhistlePodu #Yellove 🦁💛
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में हुई यशस्वी जायसवाल की एंट्री, WTC Final के लिए इस खिलाड़ी की लेंगे जगह
चेन्नई ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया है कि कैसे डेवोन कॉनवे कि पत्नी किम कॉनवे ने अपने पति को सपोर्ट करने के लिए अपना करियर तक दांव पर लगा दिया। इसी वीडियो में डेवॉन कॉनवे की पत्नी किम कॉनवे ये बताती हैं कि IPL में अपने पति को सपोर्ट करने के लिए भारत आने के लिए उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी।
किम ने बताया कि "मैं एक IT कंपनी में मार्केंटिंग मैनेजर की जॉब कर रही थी। मगर उस नौकरी से मैंने इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि मुझे अपने पति को सपोर्ट करने के लिए भारत आना था और उस नौकरी के साथ हर साल ऐसा कर पाना संभव नहीं था।"
ये भी पढ़ें: गावस्कर, तेंदुलकर और कोहली के नक्शेकदम पर चल रहे हैं गिल: कपिल देव
मार्केंटिंग मैनेजर की जॉब छोड़ बनीं टीचर
दरअसल IPL से डेवॉन कॉनवे और उनकी पत्नी किम की कई सारी यादें जुड़ी हुई हैं. पिछली साल IPL के दौरान ही उनकी शादी हुई थी और CSK की ओर से उसे सेलिब्रेट भी किया था। किम इस बात को अच्छी तरह से जानती हैं कि IT कंपनियों में काम करते हुए वो हर साल IPL के लिए भारत नहीं आ सकतीं। इसलिए उन्होंने अपना प्रोफेशन ही बदल लिया है और उन्होंने मार्केटिंग की लाइन छोड़कर टीचिंग को अपने नए करियर के रूप में चुना है।
ये भी पढ़ें: IPL Final से पहले गुजरात के इस खिलाड़ी के फैन हुए पार्थिव, बोले- ये उसकी कमबैक स्टोरी है
इसके लिए उन्होंने एक साल का कोर्स किया और,फिर टीचर बन गईं। वो अपने पति को सपोर्ट करने के लिए किए गए अपने इस फैसले से काफी खुश हैं। उन्हें अपने पति के लिए करियर का बलिदान करने पर कोई अफसोस नहीं है। उन्हें खुशी है कि अब वो अपने पति को सपोर्ट करने आराम से भारत आ सकेंगी।