MS Dhoni ने फिर जीता अपने फैंस का दिल, किया कुछ ऐसा लोग खुशी से झूम उठे

IPL 2023 में पहले क्वालिफायर में 23 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) से होगा।

New Update
image credit twitter

image credit twitter

IPL 2023 में ग्रुप स्टेज के मैच खत्म हो चुके हैं, अब टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। अब आईपीएल में होने वाले सारे मैच नॉक आउट मैच होंगे। पहले क्वालिफायर में 23 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) से होगा। CSK vs GT मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा। 

इस मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी। इस मैच के लिए दोनों टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी (MS Dhoni) के फैंस टीम को इस मैच में खेलते हुए देखने को बेकरार हैं। वो चाहते हैं कि सीएसके न सिर्फ ये मैच जीतकर सीधे फाइनल खेले, बल्कि अपनी 5वीं ट्रॉफी भी उठाए। 

image credit ipl/ bcci

फैंस में अपनी टीम और थाला के लिए इतना क्रेज है कि वो उनकी झलक पाने के लिए प्रेक्टिस सेशन में भी पहुंच जाते हैं। थाला को देखते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता और अगर धोनी की तरफ से रिएक्शन मिल जाए तो कहने ही क्या। ऐसा ही कुछ हुआ 22 मई को भी, जिससे धोनी के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नही रहा। 

ये भी पढ़ें: Virender Sehwag की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- ये खिलाड़ी दिलाएगा गुजरात को जीत

धोनी ने किया दर्शकों का अभिवादन 

पहले क्वालिफायर की तैयारियों में जुटे माही, जब पिछले काफी समय से अपनी इंजरी से जूझने के कारण, लंगड़ाते हुए स्टेडियम में उतरे, तो उन्हें देखकर उनके दीवाने फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। वो धोनी को देखकर उन्हें चीयर करने लगे। चेन्नई के स्टेडियम में एकाएक धोनी-धोनी की गूंज सुनाई देने लगी। 

फिर कैप्टन कूल माही ने भी स्टेडियम में मौजूद लोगों को निराश नहीं किया, उन्होंने लोगों का प्यार स्वीकार करते हुए उनका अभिवादन किया। धोनी ने फैंस को झुक कर नमस्कार किया। जिससे उनके फैंस खुशी से झूम उठे, उन्हें उनकी मनचाही मुराद मिल गई। ये लम्हा उनके लिए एक यादगार पल बन गया। 

ये भी पढ़ें: 'हम जोरदार वापसी करेंगे', RCB के बाहर होने पर इमोशनल हुए Kohli; सोशल मीडिया पर लिखा..

आसान नहीं है राह 

image credit ipl/ bcci

पहला क्वालिफायर जीतना CSK ले लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि अब तक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच कुल तीन मैच खेले गए हैं, और इसमें गुजरात ने तीनों में ही मैच अपने नाम किए हैं। इनमें से 2 जीत पिछले साल आईं थी। 

ये भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन में नहीं खेलेंगे Rafael Nadal... 18 साल में पहली बार लिया नाम वापस

वहीं इस सीज़न दोनों के बीच अब तक 1 ही बार भिड़ंत हुई है, जिसमें GT ने 5 विकेट से बाजी मारी थी। अपने घर में खेल रही सीएसके इस बार इतिहास बदलना चाहेगी। ऐसे में दर्शकों को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है, संभावना तो यही नजर आ रही है। 

Latest Stories