विकेट के आगे बल्ले के साथ तो इतिहास में काफी लीजेंड आए हैं, लेकिन विकेट के पीछे हाथों में ग्लव्स के साथ लीजेंड सिर्फ एक ही है, महेंद्र सिंह धोनी।।
42 साल की उमर में आज भी धोनी किसी भी युवा विकेट कीपर को पीछे आसानी से छोड़ सकते है, कुछ ऐसा ही एक बार फिर से माही ने कर दिखाया, जब गुजरात के सामने आज आई पी एल के मैच 7 की दूसरी पारी में विजय शंकर को आउट करने के लिए मिचल की गेंद पर सबको चौंका देने वाला कैच पकड़ा।।
MAHI दुनिया के एक मात्र विकेट कीपर है जिसने चीता के जैसे खुंकार अंदाज में 150 से ज्यादा शिकार किए हैं। अपने करियर में धोनी ने गिलक्रिस्ट और संगकारा जैसे बड़े दिगज्जो को पीछे छोड़ने में कोई कमी नही छोड़ी।
धोनी के 3 सबसे शानदार कैच !
1. 2007 में जब भारत इंगलैंड का 7 वन डे मैच के दौरे पर था, उस श्रृंखला के 5वे मुकाबले की दूसरी पारी के 39 वे ओवर में जब इंग्लैंड 325 रन का पीछा कर रही थी, DHONI ने अग्रकर की गेंद पर आसमान को छूते शॉट पर अपने दाएं तरफ हवा में छलांग लगा कर शानदार कैच लपक कर लेविस को आउट किया। यह पारी लेविस के वन डे करियर की आखिरी पारी भी बनी।।
2. 2006 में पाकिस्तान के मुल्तान के मैदान पर, श्रृंखला के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान के मध्य क्रम के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के बल्ले से बाहरी किनारे से गेंद के संपर्क के बाद धोनी ने फर्स्ट स्लिप के फील्डर तक डाइव करते हुए कैच को फंबल करने बाद लपक लिया।। इस कैच के बाद धोनी की चर्चा दुनिया के शानदार कीपर में गिनती होने लगी ||
3. आई पी एल 2020 में धोनी ने कोलकाता की टीम के सामने ब्रावो की गेंद पर एक ऐतिहासिक कैच पकड़ा, इसी कैच से धोनी ने दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ा था और आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले कीपर बने थे, ये धोनी का 104 वा कैच था (इससे पूर्व कार्तिक ने 103 कैच पकड़े थे)
पारी के आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर शिवम मावी के बल्ले के बाहरी किनारे से निकली गेंद पर धोनी ने कैच को छोड़ते छोड़ते पकड़ा, धोनी के इस कैच ने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाने वाले आलोचकों को जवाब दिया।।
इन तीनों कैच में हैरान करने लायक बात यह है, जैसा कैच धोनी ने 2007 में लपका था वैसा ही 42 साल की उमर मैं आज भी माही ने पकड़ा।।